Ajmer: अजमेर के विजयनगर के महावीर बाजार की मुख्य सड़क पर नई सड़क बनाने के लिए रातोंरात कट लगाए गए. रात में की गई कट लगाने की कार्रवाई से व्यापारियों व क्षेत्रवासियों में क्षेत्रिय विधायक व सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है. विजयनगर शहर के मुख्य महावीर बाजार में एकदम सही बनी हुई सड़क पर रातोंरात नई सड़क बनाई जाने हेतु कट लगाए गए. रेलवे स्टेशन से पीपली चौराहा के बीच में स्थित महावीर बाजार की सड़क एकदम सही और व्यवस्थित बनी हुई थी, उसको उखाड़ कर उसकी जगह उस पर नई सड़क बनाई जा सके, इसलिए जगह जगह कट लगाए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Raju Shrivastav: चले गए सबके चहेते 'गजोधर भैया', कैसे बने कानपुर के राजू से मुंबई के कॉमेडी किंग


महावीर बाजार के एक व्यापारी सत्यवीरसिंह भंडारी ने बताया कि महावीर बाजार की अभी तक बनी हुई सड़क एकदम सही बनी हुई, इस सड़क पर रातों-रात कट क्यों लगाए गए, क्यों नई सड़क बनाई जा रही है? सरकार के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है, यह सब भ्रष्टाचार का खेल है. बिजयनगर क्षेत्र में अनेक जगह टूटी फूटी सड़कें हैं, वहां पर नई सड़क बनानी चाहिए. वहीं क्षेत्रवासियों का आरोप है की सरकार के पैसे का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है, जहां जरूरत नहीं है वहां पर नई सड़के बनाई जा रही है और जहां जरूरत है, वहां पर क्षतिग्रस्त सड़कों की रिपेयरिंग भी नहीं की जा रही है. जनता के पैसों का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है, आमजन की कोई सुनने वाला नहीं है. इसको लेकर मसूदा विधायक व सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है.


अजमेर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


मां के सामने बेटी और दामाद मनाते हैं सुहागरात, रात को सोती है साथ


IAS टीना डाबी को आईएएस प्रदीप गवांडे ने कैसे किया प्रपोज, जानिए कैसे हुई मुलाकात?