Nasirabad: पीसांगन थाना क्षेत्र के भांवता में सोमवार रात को रेगर समाज की बेटी के संपन्न हुए विवाह के दौरान गत 16 जून को दुल्हन के पिता ने दूल्हे की बिंदौरी नहीं निकालने देने की आशंका की शिकायत पुलिस को देने के बाद शासन प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दलित दुल्हे की गाजे बाजे के साथ बिंदोरी निकलवाई. वहीं, रात 10 बजे खबर लिखे जाने तक मुस्तैद शासन प्रशासन मौके पर तैनात था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीसांगन थानाधिकारी नरपत राम बाना के मुताबिक भांवता निवासी बाबूलाल पुत्र पांचूलाल रेगर ने थाने पर पेश होकर उन्हें गत 16 जून को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि आगामी 20 जून को उसकी पुत्री दीपिका का विवाह टिकावड़ा निवासी गिरिराज बारोलिया के साथ संपन्न होना है. दीपिका की बारात किशनगढ़ के टिकावड़ा से भांवता आएगी. उसको ऐसी आशंका है कि दूल्हे की बिंदौरी घोड़ी व बैंड बाजों पर नहीं निकालने देंगे. 


थानाधिकारी नरपत राम बाना ने बताया कि मामले की गंभीरता के मद्देनजर उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा व जिला पुलिस उप अधीक्षक, अजमेर ग्रामीण, मौहम्मद इस्लाम खान को मामले से अवगत करवाया. तब उच्च अधिकारियों ने दलित दुल्हे की बिंदोरी निर्विघ्न निकलवाने के निर्देश उन्हे दिए. थानाधिकारी नरपत राम बाना ने बताया कि बाबूलाल रेगर के घर पर टिकावड़ा से भांवता में बारात आने के बाद रात 9 बजे दूल्हे को जनवासे से लेकर उसकी ससुराल की दहलीज तक घोड़ी पर बैठा कर बैंड बाजे के साथ बिंदोरी निकाली गई. 


साथ ही बारात की विदाई होने तक पुलिस प्रशासन को मौके पर तैनात किया गया था. इस दौरान थानाधिकारी नरपत राम बाना के अलावा डिप्टी अजमेर ग्रामीण मौहम्मद इस्लाम खान, गेगल थानाधिकारी नंदूसिंह, मांगलियावास थानाधिकारी सुनील टाडा, एएसआई सोहन काठात, सुरेंद्र कुमार, हैड कांस्टेबल भूपेंद्र, बिट कांस्टेबल कुशाल पचार, आसूचना अधिकारी रामाकिशन भांबू, संजय सिंह डांगा, कांस्टेबल मुकेश ओलन, गजेंद्रसिंह, सुखदेव रियाड़, कैलाशचंद, अंबिका पूर्णा, हेमराज, प्रकाश जाखड़, कैलाश उड़द, सुशील कुमार खाल्या, सांवरराम फड़ौदा, सुशील बराड़ा, धर्मासिंह रावत, लोकेश जाखड़, सुरेश कुमार, अनिल माली, शाहरुख खान समेत गेगल व मांगलियावास थाने का अतिरिक्त जाब्ता भी मौके पर तैनात था. 

यह भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: आज मीन राशिवालों को होगा बड़ा फायदा, कन्या राशि के काम में आएंगी रुकावटें 
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां
 क्लिक करें