Ajmer: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में धोला भाटा निवासी नितेश को अगवा कर दफनाने का मामला सामने आया है. इसी के साथ अलवर गेट थाना पुलिस ने शव बरामद कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है. मृतक नीतीश के पिता प्रेमचंद ने बताया कि उनका पुत्र नितेश 31 जनवरी से लापता था और इसी को लेकर हिस्ट्रीशीटर हरि लंगड़ा के खिलाफ अलवर गेट थाने में मामला दर्ज कर उसकी हत्या का आरोप लगाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश को शुरू किया और इस मामले में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देते हुए कई लोगों से पूछताछ भी की. इस पूछताछ में पता चला कि उसे उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में स्थित एक मकान के नीचे दबा दिया गया था.मौके पर पुलिस उपाधीक्षक दक्षिण मुकेश सोनी थाना प्रभारी रामेंद्र हाडा समेत अन्य जाता  मौजूद थे. जिसकी मौजूदगी में मृतक नितेश के शव को बाहर निकाला गया और उसके शव को अलवर गेट थाने के जेएलएन अस्पताल अजमेर की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Kishangarh:बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े, जांच में जुटी पुलिस...


जहां इस मामले की जांच की जा रही है. मृतक के पिता का आरोप है कि पूर्व में हरि लंगड़ा और उसके साथियों द्वारा उसके घर पर फायरिंग के साथ ही आम के तालाब में स्थित उसकी दुकान में आग लगा दी गयी थी और उसके परिचितों के घर पर भी हमला किया गया है. इस संबंध में मामले भी दर्ज हैं लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. जिससे उनके हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है.


यह भी पढ़ें- Ajmer: अज्ञात बदमाशों ने सूने मकान में की 9 लाख की चोरी, पुलिस जुटी मामले की जांच में


इस मामले में पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ न्याय और सख्त कार्रवाई की मांग की है. गौरतलब है कि दो महीने पहले नितेश का गैंगस्टर हरि लंगड़ा की पत्नी से अफेयर चल रहा था और वह उसे कहीं घूमने ले गया था. यह दुश्मनी काफी समय से चल रही थी और इसका नतीजा मौत तक सामने आया है. जानकारी के अनुसार अलवर गेट थाना पुलिस ने इस मामले में गैंगस्टर शामली के मुख्य आरोपी हरि लंगड़ा समेत उत्तर प्रदेश के कई लोगों को हिरासत में लिया है.जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है, पुलिस जल्द ही पूछताछ के बाद मामले का खुलासा करेगी.


Reporter- Ashok Bhati