Kishangarh:बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े, जांच में जुटी पुलिस...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1096920

Kishangarh:बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े, जांच में जुटी पुलिस...

किशनगढ़ में देर रात्रि को असामाजिक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. खबर के मुताबिक, लातों व मुक्कों के साथ पत्थरों से मारकर कार के फ्रंट और बैक शीशे को तोड़ दिया.

घटना मदनगंज थाना क्षेत्र के भाट मोहल्ले की है.

Kishangarh: किशनगढ़ में देर रात्रि को असामाजिक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. खबर के मुताबिक, लातों व मुक्कों के साथ पत्थरों से मारकर कार के फ्रंट और बैक शीशे को तोड़ दिया. अज्ञात बदमाश यही नहीं रुके पास में खड़ी एक और गाड़ी को निशाना बनाना चाहा गनीमत रही कि बदमाश इसमे सफल नहीं हो पाए. 

अज्ञात बदमाशों ने की कार में तोड़फोड़
घटना मदनगंज थाना क्षेत्र के भाट मोहल्ले की है. घटना का पता सुबह उठने पर चला जब पड़ोसियों ने गाड़ी के शीशे टूटा होने की पीड़ित की सूचना दी. मौके पर पहुंची मदनगंज थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: नोतरा कार्यक्रम में गया था पति, घर आकर देखा तो फंदे से लटकी मिली पत्नी और बच्चे

जानकारी के अनुसार, भाट मोहल्ला निवासी राकेश शर्मा की मारुति वैगनआर कार घर के बाहर खड़ी थी. देर रात्रि को असामाजिक तत्वों ने गाड़ी के फ्रंट व बैक शीशे को पत्थर व लात मारकर तोड़ दिया. घटना का पता सुबह उठने पर चला जब गाड़ी के कांच शीशे टूटे देख बदमाशों ने पास में ही खड़ी अभिषेक काबरा की वर्ना कार को भी निशाना बनाया. 

हालांकि, बदमाश इस कोशिश में सफल नहीं हो पाए. गाड़ी के बोनट पर जूतों के निशान से पता चला कि बदमाशों ने लात मारकर कांच तोड़ने की कोशिश की. घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल हो गया है.

गौरतलब है कि पुराने आवासीय कॉलोनी में घरों में पार्किंग नहीं होने के चलते लोग घरों के बाद ही गाड़ी को पार्क करते हैं. पीड़ित राकेश शर्मा की शिकायत पर मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया. पीड़ित की शिकायत पर मदनगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

(पदम कोठारी)

Trending news