Ajmer: देवनारायण बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना आज अजमेर पहुंचे. इस दौरान उन्होने कांग्रेस नेता नोरत गुर्जर के ऑफिस में गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत की और उनसे विभिन्न समस्याओं को लेकर जानकारी ली, जिससे कि जल्द से जल्द उन्हें दूर कर समाधान किया जा सके. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - नास की बजरी से दिल्ली में बन रहे मकान, अवैध खनन नहीं रोक पा रही पुलिस


जोधपुर पाली दौरे के लिए अजमेर से होते हुए निकल रहे देवनारायण पूर्व अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने गुर्जर समाज के उत्थान और प्रगति को लेकर गुर्जर नेताओं से बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जयपुर कोटा अजमेर सहित संभाग स्तर पर शहर में छात्र और छात्राओं का हॉस्टल हो यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी जिससे की बालिकाएं और युवा वर्ग अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें. ग्रामीण क्षेत्रों में हॉस्टल और छात्रावास होने के कारण उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता हैं ऐसे में वह शिक्षा से वंचित रहते हैं. 


यह भी पढ़ें - अजमेर जिले में धारा 144 लागू, कलेक्टर ने साझा की ये अहम जानकारी


वहीं उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं गुर्जर समाज के लिए चलाई जा रही हैं जिनका उन्हें मालूम भी नहीं है ऐसे में उनका प्रचार-प्रसार करते हुए गुर्जर समाज को जागृत किया जाएगा जिससे कि वह तमाम योजनाओं का लाभ ले सके. राज्य सरकार बालिकाओं को शिक्षा के प्रति बढ़ावा देने के लिए स्कूटी योजना चला रही है और अब इसमें 20000 की संख्या कर दी गई है जो सराहनीय कदम है. ऐसी ही विभिन्न योजनाएं समाज को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी उन्होंने गुर्जर समाज शिक्षा आगे बढ़ेगा तो स्वता ही समाज का उत्थान होगा और इस पर विशेष फोकस किया जा रहा हैं. 


साथ ही विभिन्न समस्याओं को लेकर भी समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत की जा रही हैं जिससे कि तहसील और जिला स्तर पर समाज के लोगों की समस्याओं का निदान किया जा सके. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी नियुक्ति को लेकर के नेताओं में नाराजगी नहीं है और अगर नाराजगी है तो वह उनसे जाकर मिलेंगे और उनकी नाराजगी को दूर करेंगे जिससे कि समाज के युवा वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ सभी के साथ मिलकर दिलाया जा सके.


Report: Ashok Singh Bhati