Ajmer: आजाद नगर,कोटड़ा अजमेर के रहने वाले 68 वर्षीय बुजुर्ग गिरधारी लाल माली ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके मोबाइल नम्बर पर 25 अप्रैल 2023 को दोपहर में एक अनजान मोबाइल से फोन आया और उसने टिप्पणियां कसते हुए अश्लील बाते बोली गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 उसने चेहरे के साथ एक अश्लील लड़की की फोटो को जोड़कर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. बदनाम करने का डर दिखाकर वीडियो को डिलीट करने के लिए ढाई हजार मांगे. उसके 2 दिन बाद एक नए नम्बर से एक वीडियो कॉल व्हाटसऐप पर किया. व्हाटसऐप पर एक प्रोफाइल फोटो लगाकर जिसमें वर्दीधारी (पुलिस) अधिकारी बैठे थे, उनके पीछे साइबर अपराध थाना, नई दिल्ली का प्रोफाईल फोटो था.


वीडियो कॉल में उक्त व्यक्ति ने अश्लील वीडियो जो कांट-छांटकर पूर्व में बनाया गया था,उसको डिलीट करने की बात कही और धमकाया कि वीडियो डिलीट नहीं करवाया, तो उसे गिरफ्तार कर लेगें. उसके बाद फोन व मैसेज करके डिलीट करने की ऐवज में 25,500 रुपए मांगे.


 उसने मैसेज में खुद के आई.पी.एस. संजय अरोड़ा, साइबर सेल पुलिस डिपार्टमेंट, होना बताया. 25,500 रुपए किसी राहुल शर्मा का नम्बर मैसेज कर डालने के लिए धमकाया.उसने दबाव में आकर लोक लिहाज के चलते झूठी बदनामी के डर से 3 बार उस नम्बर पर 25,500 रुपए डाले.


इस प्रकार आरोपी ने कुल 76,500 रुपए ऐंठ लिए. इसके बाद भी दोनों नम्बर से लगातार फोन आए तथा और पैसे डालने के लिए लगातार धमकाने लगे,तब परेशान होकर फोन बन्द कर लिया. आरोपियों ने कांट-छांटकर अश्लील फर्जी वीडियो बनाया और बदनामी की धमकियां देकर रुपए एंठे. मानसिक रूप से परेशान भी किया.पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें- ऑपरेशन तलाश से मिली 'मुस्कान' थानें में मां और मासूम की मुस्कुराहट देख खिल उठे चेहरे..