Nagaur : राजस्थान के नागौर जिले (Nagaur News) के खींवसर पुलिस थाना क्षेत्र के भाकरोद गांव के पास सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार हादसा नागौर-जोधपुर नेशनल हाइवे 62 स्थित भाकरोद गांव के पास हुआ, जहां एक स्कॉर्पियो और कार की आपसी भिड़ंत हो गई. हादसे में कार में सवार पिता-पुत्री की मौत हो गयी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतकों की पहचान रामसिया निवासी रामनिवास और सुमित्रा के रूप में हुई है. मृतक रामनिवास सुमित्रा के पिता थे और मृतका दिव्यांग थी, जो सोयला के एक सरकारी विद्यालय में शिक्षिका थी. पिता रामनिवास सुमित्रा को प्रतिदिन विद्यालय से लाने और ले जाने का कार्य करते थे, जिनका भाकरोद के पास एक स्कॉर्पियो से आमने-सामने भिड़ंत हो गई हो गई. हादसे में दोनों की मौत हो गई.


हादसे (Road Accident) के बाद मृतक रामनिवास के शव को खींवसर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां से चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार हेतु शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया. वहीं, मृतका सुमित्रा का शव नागौर के जेएलएन के सरकारी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. 


यह भी पढ़े- PCC ने संगठन में नियुक्तियों का खाका किया तैयार, इस बार पार्टी ने निकाला ये नया फार्मूला


हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से खींवसर पुलिस थाने में रखवाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. टक्कर के बाद कार 6-7 पलटियां खाकर खेत में जाकर रुकी. साथ ही हादसे में मृतक रामनिवास के शव को स्थानीय लोगों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला.