Ajmer: अजमेर के अलवर गेट थाना पुलिस ने सुपाड़ी लेकर अपहरण कर हत्या करने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पकड़े गए आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर हरि लंगड़ा आदतन अपराधी, मनोज यादव और उसका साथी गौतम, सुपारी लेने वाले उत्तर प्रदेश निवासी इसरार उर्फ कल्लू और इमरान को गिरफ्तार किया गया है. जिन से गहनता से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं. मामले का खुलासा करते हुए  आईपीएस सुजीत शंकर ने बताया कि अजमेर गंज थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर हरि लंगड़ा की पत्नी को ढोला भाटा निवासी नितेश नेन प्रेम जाल में फंसा कर ले गया था. इस बात को लेकर दोनों में लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी और इसी बीच कई बार हरि लगड़ा द्वारा नितेश पर हमला भी किया गया था. उसे जान से मारने की कोशिश की जा रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः RPSC चेयरमैन ने दिए संकेत, आगे नहीं बढ़ेगी RAS मेंस की परीक्षा तिथि


 इसी बीच पुलिस ने कई बार आई लंगड़ा को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई भी की. लेकिन वह जमानत पर छूटकर फिर उसे मौत के घाट उतारने की साजिश में लग गया. इसकी सुपारी उसने 20 लाख रुपए में आदतन अपराधी मनोज यादव को दी. मनोज यादव ने अपने साथी गौतम के साथ मिलकर नरेश ने की दोस्ती का फायदा उठाया. उसे पिस्तौल दिलाने के नाम पर उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद ले गए. जहां मोहम्मद इसरार उर्फ कल्लू और इमरान को 10 लाख रुपए देकर नीतीश की मौत मुकर्रर करती. जहां 1 फरवरी को कल्लू इमरान और एक उसके साथी द्वारा नितेश के सिर पर चोट मारकर उसे मौत के घाट उतार कर अपने परिचित के खंडहर नुमा मकान में उसे गाड़ दिया गया. उस पर नमक डालते हुए मिट्टी डाल दी गई. जिससे कि इसका पता ना चल सके. 


यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में दफन मिला अजमेर के युवक का शव, जानिए क्या है मामला


लंबे समय से नितेश की जानकारी नहीं मिलने पर परिजनों ने हरि लंगड़ा पर हत्या की आशंका जताते हुए अलवर गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसकी शिकायत एसपी को भी दी. जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कॉल डिटेल व अन्य माध्यम से हरी लंगड़ा से संपर्क किया. उससे पूछताछ की तो सामने आया कि उसने हत्या को लेकर सुपारी दी है. इस मामले में पुलिस तह तक गई और मृतक के शव को फिरोजाबाद स्थित एक खंडहर से बरामद करते हुए मामले में अनुसंधान किया. पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है. इस मामले में अभी भी दो आरोपी फरार हैं, जिसे लेकर भी पुलिस जांच में जुटी है.


Report: Ashok Bhati