RPSC चेयरमैन ने दिए संकेत, आगे नहीं बढ़ेगी RAS मेंस की परीक्षा तिथि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1097155

RPSC चेयरमैन ने दिए संकेत, आगे नहीं बढ़ेगी RAS मेंस की परीक्षा तिथि

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) के कार्यवाहक अध्यक्ष जसवंत सिंह राठी ने कहा है कि आयोग राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी प्रतियोगी परीक्षाएं सुचारू रूप से समय पर आयोजित किए जाने के लिए प्रतिबद्ध है.

फाइल फोटो

Ajmer: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) के कार्यवाहक अध्यक्ष जसवंत सिंह राठी ने कहा है कि आयोग राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी प्रतियोगी परीक्षाएं सुचारू रूप से समय पर आयोजित किए जाने के लिए प्रतिबद्ध है. विगत दिनों में इस दिशा में विशेष प्रयास सुनिश्चित किए गए हैं ताकि अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो और समयबद्ध तरीके से परीक्षाओं का आयोजन कर योग्य अभ्यर्थियों का चयन सुनिश्चित हो.

राठी ने कहा कि इसी दिशा में आरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन आयोग की ओर से जारी भर्ती कैलेण्डर के अनुसार 25 एवं 26 फरवरी, 2022 को किया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि यह परीक्षा प्रीलिम्स, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार तीन चरणों में आयोजित की जाती है, इसलिए एक लंबी प्रक्रिया पूरी होने में समय लगता है, ऐसे में इसका समयबद्ध आयोजन बेहद जरूरी है. कुछ अभ्यर्थियों द्वारा यह परीक्षा स्थगित किए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन यह अधिसंख्य परीक्षार्थियों के हित में नहीं है.

यह भी पढ़ें-REET धांधली को लेकर BJP ने तेज की CBI जांच की मांग, 15 फरवरी को करेंगे विधानसभा का घेराव

राठी ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय मिला है और इस मांग के चलते परीक्षा की तैयारी कर रहे अधिसंख्य अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पडे़गा. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के सिलेबस में किया गया बहुत थोड़ा सा बदलाव वर्तमान परिस्थतियों के अनुरूप किया गया समसामयिक बदलाव है. परीक्षा का अधिकांश सिलेबस यथावत है और जो बदलाव किया गया है, वह अर्थव्यवस्था, साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी सहित अन्य क्षेत्रों में समय के अनुसार आए परिवर्तन के दृष्टिगत किया गया है. इससे परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

राठी ने कहा है कि विगत दिनों राज्य सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं के सुचारू आयोजन के लिए कुमावत कमेटी का गठन किया था. कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप राज्य लोक सेवा आयोग समय पर परीक्षाएं आयोजित कर रहा है. हमारा प्रयास है कि भर्ती कैलेण्डर के अनुरूप सभी भर्तियों का आयोजन समयबद्ध रूप से सुनिश्चित हो.

Reporter- MANVEER SINGH CHUNDAWAT

Trending news