Ajmer: श्री राम कथा समिति मारु सेन मंदिर ब्यावर की ओर से आगामी 6 अक्टूबर से पांच दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर समिति की ओर से तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. रविवार को वृंदावन के कथावाचक संत डॉक्टर सत्य गोपाल महाराज ब्यावर पहुंचे. संत डॉ सत्यपाल महाराज के ब्यावर आगमन पर समिति सदस्यों की ओर से भव्य स्वागत किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके पश्चात महाराज सत्य गोपाल ने समिति सदस्यों के साथ मिलकर कथा स्थल सनातन स्कूल का अवलोकन भी किया. इसके पश्चात संत सत्यपाल महाराज समिति सदस्यों के साथ मारू सेन मंदिर पहुंचे यहां पर महाराज सत्य गोपाल के द्वारा संगीतमय राम कथा के पोस्टर का विमोचन किया. इसके पश्चात सत्य गोपाल महाराज ने मारू सेन मंदिर में भगवान राधा कृष्ण की पूजा अर्चना की.


समिति सदस्यों ने बताया कि आगामी 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक राठी जी की हवेली के सामने स्थित सनातन स्कूल में पांच दिवसीय संगीतमय राम कथा का आयोजन होगा जिसमे वृंदावन के कथावाचक संत सत्य गोपाल महाराज भक्तों को कथा का रसपान कराएंगे. इस मौके पर ओम प्रकाश आर्य, ओम प्रकाश चौहान, रतनलाल बडगूजर, नाथूलाल जायल, बालूराम सेन, प्रेमचंद भणभेरू, ओम प्रकाश सोलीवाल, कानजी धांधल, नौरतमल गहलोत तथा रामलाल भण भैरू आदि मौजूद रहे.


Reporter- Dilip Chouhan 


यह भी पढे़ं- आक्रामक अंदाज में दिखने वाले हनुमान बेनीवाल की जॉली मूड की ये तस्वीरें हो रही वायरल


यह भी पढे़ं- विवाहिता से मिलने हरियाणा से दोस्तों के साथ झुंझुनूं आया आशिक, ग्रामीणों ने धुन दिया