Ajmer : रीट परीक्षा (REET Exam) के द्वारा अपनी पत्नी को पास कराने के लिए खुद फर्जी दस्तावेजों के आधार पर परीक्षा में शामिल हुआ और अब पति- पत्नी दोनों हवालात में है. यह मामला है अजमेर (Ajmer News) का जहां रविवार को रीट परीक्षा के दौरान पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल परीक्षा केंद्र पर एक दंपत्ति को फर्जी अभ्यर्थी होने की आशंका के आधार पर हिरासत में लिया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जांच की गई तो पता चला कि युवक का असली नाम भजनलाल है. जोकि देवी चंद के नाम से परीक्षा दे रहा था. जबकि उसकी पत्नी का नाम देवी है. इन दोनों की योजना यही थी कि एक जैसा नाम होने के चलते दोनों का परीक्षा केंद्र और परीक्षा कक्षा एक ही रहेगा. 


यह भी पढ़े- PCC ने संगठन में नियुक्तियों का खाका किया तैयार, इस बार पार्टी ने निकाला ये नया फार्मूला


ऐसी स्थिति में भजनलाल अपनी पत्नी को पास करवाने में सफल हो जाएगा, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते इनकी यह योजना कामयाब नहीं हुई और अब पति और पत्नी दोनों ही हवालात में है. पुलिस फिलहाल इन दोनों से गहनता से पूछताछ कर रही है.