Ajmer: जिले की कोतवाली थाना पुलिस (Kotwali Thana Police) ने लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी (Facebook Id) बनाकर अश्लील पोस्ट करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह आरोपी लड़की का पूर्व परिचित ही बताया जा रहा है, जिसने लड़की से नाराज होकर इस तरह का कृत्य किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढे़ं- भारत पाक युद्ध 1971 में अमर शहीदों को किया गया याद, वीरांगनाओं की आंखों से छलके आंसू


 


मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शमशेर खान ने बताया कि 10 नवंबर को थाना क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी. उनकी बेटी के नाम से अज्ञात बदमाशों द्वारा सोशल मीडिया पर फेसबुक आईडी बनाई गई और उस पर अश्लील मैसेज किए.


यह भी पढे़ं- प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का समापन, 70 ग्रामीणों को निःशुल्क पट्टे दिए गए


 


इस मामले में साइक्लोन सेल और आईटी की मदद से आरोपियों तक पुलिस पहुंची और चौमूं गोविंदगढ़ निवासी कजोड़ मल को गिरफ्तार किया गया. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह लड़की को पहले से ही जानता है और किसी बात से लेकर नाराज होकर उसने इस घटना को कार्य किया है. पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है.


Reporter- Ashok Bhati