प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का समापन, 70 ग्रामीणों को निःशुल्क पट्टे दिए गए
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1048728

प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का समापन, 70 ग्रामीणों को निःशुल्क पट्टे दिए गए

विधायक गोपाल खंडेलवाल ने बीगोद के शिविर में विकास कार्यों के लिए 10 लाख राशि देने की घोषणा की.

प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का समापन

Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara News) जिले के मांडलगढ़ में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत क्षेत्र में अंतिम शिविर बीगोद ग्राम पंचायत में सम्पन्न हुआ. 

शिविर में विधायक गोपाल खंडेलवाल (Gopal Khandelwal) ने विकास कार्यों के लिए 10 लाख की राशि जारी करने की घोषणा की और शिविर में 70 लोगों को पुष्तैनी आवास के पट्टे जारी करने के साथ सरकार की अन्य योजनाओं से सैकड़ों लोगों को लाभान्वित किया गया. पुलिस की मौजूदगी में शिविर का शांतिपूर्वक समापन हुआ.

यह भी पढ़ें - Nagaur: चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 676 ग्रामीण हुए लाभान्वित

शिविर में विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि जनता के सेवक है. जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निवारण कर सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करें. शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का हाथोंहाथ समाधान किया गया और शिविर में आवासीय मकानों के पट्टे मिलने पर महिला-पुरुष लाभार्थी प्रफुल्लित हो गए. 

मांडलगढ़ (Mandalgarh) उपखंड  क्षेत्र में प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर का समापन होने पर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी राहत की सांस ली. सरपंच मेहरून बानू, उप सरपंच अब्दुल वहाब, जिला परिषद सदस्य हरिलाल जाट, पंचायत समिति सदस्य हिना लुहार, हारून लुहार मुस्तफा लुहार सहित नागरिकों ने अतिथियों का अभिन्दन किया.

यह भी पढ़ें - अल मदद विकास सेवा समिति मकराना के चुनाव सम्पन्न, सर्व सहमति से चुने गए अध्यक्ष

शिविर में विधायक गोपाल खंडेलवाल, प्रधान सतीशचन्द्र जोशी, शिविर प्रभारी और उपखंड अधिकारी उत्साह चौधरी आरएएस, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह, विकास अधिकारी मुकेश जैमन ने ग्रामीणों की समस्याओं का हाथोंहाथ समाधान किया. कांग्रेस नेता मुनीर लुहार ने अतिक्रमण सहित अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया और स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में हुई अनियमितताओं की जांच की मांग भी की. शिविर प्रभारी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया.

शिविर में नामांतरण के 972, शुद्धिकरण के 840, विभिन्न प्रमाण पत्र 212, राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि 435, सहमति से भूमि बंटवारा 65, सीमाज्ञान के 24, रास्तों के प्रकरण 52, गैर खातेदारी 48 का निस्तारण किया गया. आबादी में पट्टा वितरण 125,  जॉब कार्ड 46, मृदा स्वास्थ्य कार्ड 15, कृषि संयंत्र अनुदान एक, फ़ंवारा सेट नो, कृषि साहित्य वितरण 15 जारी किये गए.

Trending news