Hijab Case: Rajasthan के टोंक जिले में मुस्लिम समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना
हिजाब (Hijab) पहने का मामला कर्नाटक (karnataka) से उठा और अब राजस्थान की सीमाओं में मामले को लेकर अलग-अलग स्थानों से खबरें आने लगी हैं.
Tonk: हिजाब (Hijab) पहने का मामला कर्नाटक (karnataka) से उठा और अब राजस्थान की सीमाओं में मामले को लेकर अलग-अलग स्थानों से खबरें आने लगी हैं. जयपुर के एक निजी कॉलेज में बवाल मचने के बाद टोंक जिले में मुस्लिम समाज एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठ गए हैं.
यह भी पढ़ें: Jaipur के एक कॉलेज में Hijab पहनकर पहुंची छात्रा, रोक-टोक के बाद मचा बवाल
हिजाब पर शिक्षण संस्थान द्वारा लगाए गए प्रतिबन्ध के विरोध में आज टोंक ज़िले में भी मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए मामले को लेकर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया. प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम समाज के लोगों ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए समाज से जुड़े लोगों ने हिजाब पर लगाए गए प्रतिबंध को संविधान के भी विरुद्ध बताते हुए अपना पक्ष रखा. वहीं इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में भारी पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा.
यह भी पढ़ें: REET: युवाओं को पेपर देकर वसूले थे 40 लाख रुपए, एग्जाम रद्द हुआ तो सुसाइड कर लिया
जयपुर के एक कॉलेज में छात्रा पहुंची हिजाब पहनकर
इधर चाकसू (Chaksu) में स्थित एक निजी कॉलेज में एक छात्रा को हिजाब पहनकर कॉलेज आने से रोक-टोक की गई. इसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. फिलहाल यहां मामला तो शांत हो गया है पर स्टूडेंट्स के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले भी यहां छात्राओं के हिजाब पहनकर आने पर टोका गया था. मामले को लेकर कॉलेज प्रशासन सतर्क हो गया है. इधर कैंपस में पुलिस का जाब्ता मौजू है.
Reporter: Purusottam Joshi