सड़क हादसे में पति की दर्दनाक मौत, मां-बेटे घायल
पीसांगन उपखंड के जेठाना में रास मांगलियावास हाइवे पर बाइक से अपने पुत्र के साथ अजमेर से अपने गांव गोला लौट रहे दंपति सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में जहां पति की दर्दनाक मौत हो गई वहीं मां-बेटे घायल हो गए.
Nasirabad: पीसांगन उपखंड के जेठाना में रास मांगलियावास हाइवे पर बाइक से अपने पुत्र के साथ अजमेर से अपने गांव गोला लौट रहे दंपति सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में जहां पति की दर्दनाक मौत हो गई वहीं मां-बेटे घायल हो गए. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची मांगलियावास थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीसांगन मोर्चरी भिजवाते हुए घायल मां बेटे को आपातकालीन एम्बुलेंस 108 की मदद से उपचार के लिए अजमेर भिजवाया. क्षतिग्रस्त बाइक व ट्रक को जब्त कर मांगलियावास थाने लाया गया.
यह भी पढ़ें: नकली देसी घी के फर्जी निर्माण की आशंका को लेकर दी बडी दबिश, जानिए पूरा मामला
मांगलियावास एसएचओ नरेंद्र सिंह राठौड़ के मुताबिक थाना क्षेत्र के गोला गांव निवासी 55 वर्षीय रतनलाल प्रजापत पुत्र भंवरलाल प्रजापत बाइक से अपनी 51 वर्षीय पत्नी कंचनदेवी प्रजापत व 20 वर्षीय पुत्र मोहित प्रजापत के साथ अजमेर से अपने गांव गोला लौट रहा था. इसी दौरान मांगलियावास रास हाइवे पर जेठाना सरहद में हाईवे पर ट्रक व बाइक में टक्कर हो गई.
SHO नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हादसे की सूचना पर उन्होंने हेड कांस्टेबल फतेहसिंह, बीट कांस्टेबल सुखदेव रियाड़, गणेश चोरोटिया व आसूचना अधिकारी संजय डांगा को मौके पर भिजवाया. जिन्होंने मौका मुआयना कर राहगीरों व ग्रामीणों की मदद से मृतक रतनलाल प्रजापत के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीसांगन मोर्चरी भिजवाते हुए घायल कंचनदेवी व उसके पुत्र मोहित को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरु अस्पताल अजमेर भिजवाया और क्षतिग्रस्त बाइक व दुर्घटनाकारित करने वाले ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया. SHO राठौड़ के मुताबिक पुलिस अब बुधवार को मृतक रतनलाल प्रजापत के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द करेगी. खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में मामला दर्ज नही करवाया गया था.
Reporter: Om Prakash Chaudhary