नसीराबाद के जाट मोहल्ला स्थित नेताजी स्कूल के सामने किराए पर दो मकान लेकर एक में तैयार घी और पाम ऑयल के पीपे जमा रखे थे.
Trending Photos
Nasirabad: नसीराबाद के जाट स्थित नेताजी स्कूल के सामने एक मकान में नकली देसी घी बनाने की आशंका को लेकर पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दबिश दी. जहां पर लाखों रुपए की खाद्य सामग्री सील करके जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं.
पुलिस उपाधीक्षक पूनम भरगड को मुखबिर से जानकारी मिली कि नेताजी स्कूल के सामने स्थित एक मकान में संभवतया नकली देसी घी बनाने का गोरखधंधा चला रखा है. इतला मिलते ही पुलिस ने उस स्थान पर पैनी नजर रखना शुरू कर दिया. सोमवार की दोपहर को उस मकान पर एक ट्रक में से पीते उतारने की जानकारी मिलते ही पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग के फूड स्पेक्टर प्रेमचंद शर्मा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस इमदाद के लिए पुलिस उपाधीक्षक पूनम भरगड और सिटी पुलिस थानाधिकारी भंवरसिंह अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों सहित मौके पर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें- पहले शादी का झांसा देकर बनाया हवस का शिकार, फिर किया चौंकाने वाला कांड
नसीराबाद के जाट मोहल्ला स्थित नेताजी स्कूल के सामने किराए पर दो मकान लेकर एक में तैयार घी और पाम ऑयल के पीपे जमा रखे थे. वहीं दूसरे मकान में घी के पीपे पर ढक्कन लगाने की मशीन, ढक्कन, भटि्टया, सिलेंडर आदि रखे हुए थे. जांच दल ने दोनों मकान पर एक साथ दबिश देकर गहन जांच करने के बाद संभावित नकली घी के पीपो में से दो नमूने और खुले घी में से एक नमूना लिया. पाम ऑयल का भी सैंपल लेकर जांच के लिए साथ ले गए. जांच दल ने बताया कि यह एम के फूडस नाम से संचालित था और इसका मालिक भरत संगतानी है. जिसको मौके पर बुला लिया गया. फूड इंस्पेक्टर प्रेमचंद ने जानकारी दी कि मौके पर 39 पीपे घी के और कुछ खुला घी जिसका वजन 590 किलो था. इसी प्रकार पाम ऑयल के 15 किलोग्राम के 1305 पीपे थे जिनका वजन 19575 किलोग्राम है.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा टीम के निरीक्षक प्रकाशचंद शर्मा ने जानकारी दी कि कमिश्नर सुनील शर्मा और सीएमएचओ डॉ. केके सोनी के निर्देश पर नसीराबाद जाट मोहल्ला स्थित नेताजी स्कूल के सामने मैसर्स एम.के. फूड्स जिसका प्रोपराइटर भरत कुमार संगतानी पुत्र प्रकाशचंद से मिलावट की आशंका के कारण घी और पाम ऑयल के नमूने लिए गए. इन नमूनों को खाद्य सुरक्षा और मानक प्रयोगशाला में भिजवाया जाएगा. जहां पर इसकी जांच करके अग्रिम कार्यवाही की जाएगी. उनके साथ टीम में दीपक वैष्णव, राजकुमार इंदौरिया, घनश्याम सिंह भी उपस्थित रहें.
Reporter: Ashok Bhati