Ajmer: अनुसूचित जाति जनजाति अधिकार मंच की ओर से आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर जालोर में टीचर द्वारा मटके का पानी पिए जाने पर छात्र इंदर कुमार मेघवाल की पिटाई के बाद मौत मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस घटना को लेकर राजस्थान के साथ ही देशभर में रोष व्याप्त है. अनुसूचित जाति जनजाति अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष छितरमल टेपण ने बताया कि आजादी के 75 साल बाद भी दलित लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, जहां स्कूल में मटके से पानी पीने पर ही उनके साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया गया और उसकी अस्पताल में मौत हो गई.


यह भी पढ़ेंः जालोर में दलित छात्र की मौत मामला: विधानसभा के पास टंकी पर चढ़े 4 नेता, रखी ये मांगें


इस संबंध में अध्यापक और स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं मंच की ओर से सरकार से मांग की गई है कि वह मृतक के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता करने के साथ ही परिजनों को एक नौकरी दें और इस मामले में मारपीट करने वाले को ऐसी सजा मिलनी चाहिए, जिससे कि आगे से इस तरह की हरकत कोई भी न कर सकें. 


Reporter- Ashok Bhati


अजमेर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें 


राजस्थान में झमाझम बरस रहे बादल, ऑरेंज अलर्ट के साथ जोरदार बारिश की चेतावनी


चूरू: बस अनियंत्रित होकर दो दफा पलटी खाकर सड़क से करीब 10 फुट दूर जा गिरी, मची चीख पुकार, 2 दर्जन से ज्यादा घायल