Ajmer: उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में रविवार यानी आज शक्ल हिंदू समाज की ओर से अजमेर बंद का आह्वान किया गया है. इस दौरान स्वैच्छिक रूप से 5 घंटे अजमेर के बाजार बंद रखे गए, इस बंद के दौरान इक्का-दुक्का दुकानें ही खुली मिली बाकी थडी ठेला और अन्य छोटे-बड़े व्यवसाय की दुकानें पूरी तरह बंद रही इस बंद को लेकर अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने शहर का जायजा भी लिया और अपने कार्यकर्ताओं को लेकर अलग-अलग प्रतिष्ठान पर भी पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- सुरक्षा को लेकर सकल हिंदू समाज का अजमेर संकेतिक बंद, जल्द न्याय दिलाने की मांग


इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के विरोध में यह बंद किया गया है, जिसका समर्थन व्यापारियों के साथ ही हर वर्ग ने किया है. शहर का 95% बाजार बंद रहा केवल आवश्यक दुकानें ही खुली रखी गई. इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया. 


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केवल अपनी सरकार बचाने के लिए इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि उन्हें राजस्थान की सुरक्षा के लिए इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करना चाहिए लगातार आपराधिक घटनाओं के साथ ही आतंकी साजिश भी सामने आ रही है. ऐसे इन सभी पर जल्द से जल्द अंकुश लगे इसे लेकर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए साथियों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस मामले की जल्द से जल्द जांच कर आतंकी सोच के साथ की गई. हत्या के मामले में जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए.


Reporter: Ashok Bhati