Pushkar: सावन माह के पवित्र सोमवार के अवसर पर आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ और  देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंची. जहां आरटीडीसी के होटल सरोवर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में भाग लिया. वहीं  खाटू श्याम में हुई दुखद घटना के बाद कार्यक्रम को औपचारिक रूप से संपन्न करवाया. इसके बाद मंत्री रावत और आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ पुष्कर कस्बे स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम गए. जहां उन्होंने देवस्थान विभाग की ओर से आयोजित सहस्त्रधारा कार्यक्रम में भाग लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- महज 20 की उम्र में कमसिन हसीना अवनीत कौर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फोटोज वायरल


 इस अवसर पर सोमवार को मंत्री शकुंतला रावत ने खाटू श्याम में हुई दुखद घटना पर संवेदनाएं व्यक्त की.  उन्होंने इस दुखद घटना में मारे जाने वाले श्रद्धालुओं के परिवार को भगवान शक्ति प्रदान करें.  सात ही कहा कि, इस मामले को लेकर मैंने मंदिर के ट्रस्टीयों से भी बात की है.  


घटना की जानकारी मिलते ही सारे प्रशासन को तुरंत मौके पर भेज दिया गया है.  मामले में तुरंत जांच के आदेश देते हुए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे. यदि इस मामले में किसी की लापरवाही सामने आती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. वही आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड ने कहा कि, एक लंबे अरसे से आरटीडीसी की होटल सरोवर खस्ताहाल हालातों से गुजर रही थी.


1 करोड़ रुपए की लागत से होटल सरोवर का जीर्णोद्धार होने के बाद आरटीडीसी के होटल एक नए स्वरूप में सामने आएंगे. चेयरमैन राठौड़ ने खाटू श्याम में घटी घटना पर दुख जताते हुए कहां की, वे मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे. प्रदेश में हुई इस दुखद घटना के बाद कार्यक्रम को औपचारिक रूप से सम्पन्न करवाया गया. गौरतलब है कि घटना की सूचना के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस गुजरात प्रभारी रघु शर्मा और पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया.


झुंझुनूं जिले कि खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढे़ंः Bhopalgarh: 19 साल के छात्र ने हॉस्टल में फंदा लगाकर की सुसाइड, जानें पूरा मामला