Bhagirath Choudhary News: राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 में जीतने वाले एक मात्र जाट नेता भगीरथ चौधरी को मोदी कैबिनेट 3.0 में जगह मिल सकती है. भगीरथ चौधरी ने अजमेर लोकसभा सीट से बंपर वोटों से जीत हासिल की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भगीरथ चौधरी ने  747462 वोट हासिल कर जीत दर्ज कि और 329991 वोटों से कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी को हराया. बीजेपी के लिए अजमेर लोकसभा सीट कितनी अहम रही है, इसका अंदाजा इस बार से लगाया जा सकता है, कि साल 2019 में भी और फिर 2024 में मोदी ने यहां चुनाव प्रचार किया.

ये भी पढ़ें : क्या वसुंधरा राजे बीजेपी में करने वाली हैं सक्रिय वापसी, लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद चर्चा तेज


भगीरथ चौधरी के सियासी सफर की बात करें तो चौधरी साल 2003 में सबसे पहले विधायक बने और इसके बाद 2013 में विधायक बने. साल 2015-16 और फिर 2016-17 तक चौधरी को पर्यावरण समिति का अध्यक्ष पद मिला.


बीजेपी ने इसके बाद 2019 में भगीरथ चौधरी को लोकसभा चुनाव में टिकट दिया और रिजू झुनझुनवाला के खिलाफ मैदान में उतारा. भगीरथ चौधरी ने 8 लाख से ज्यादा वोटो से जीत दर्ज की.


हालांकि फिर विधानसभा चुनाव 2013 में भगीरथ चौधरी फिर से चुनावी मैदान में उतरे. लेकिन हार गए. इस हार के बावजूद पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में फिर से चौधरी पर ही दांव खेला और इस बार 7 लाख से ज्यादा वोटों से चौधरी ने जीत हासिल की.


ये भी पढ़ें : ओम बिरला क्या अब बनेंगे मोदी कैबिनेट में मंत्री, इस बार लगायी है जीत की हैट्रिक