Kekri: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ में आज साइकिल वितरण समारोह का आयोजन हुआ. जिस के मुख्य अतिथि केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा थे. वहीं समारोह की अध्यक्षता नगरपालिका उपाध्यक्ष आरिफ नेब और अध्यक्षता युवा नेता सागर शर्मा ने की. ब्लॉक स्तरीय साइकिल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक डॉक्टर रघु शर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार की योजना वरदान साबित हो रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साइकिल मिलने से छात्राओं को आवागमन में सुविधा रहती है जिसके चलते आवागमन पढ़ाई में बाधा नहीं बनता है और छात्राएं उच्च शिक्षा भी ग्रहण कर पाती है. शर्मा ने उपस्थित छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा कि आत्मीयता से पढ़ाई करें और अपने मां बाप और विद्यालय का नाम रोशन करें. सरवाड़ ब्लॉक में 1522 छात्राओं को साइकिलें वितरित की जाएगी. युवा नेता सागर शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार की साईकिल वितरण योजना वरदान साबित हो रही है. ग्रामीण क्षेत्र में साधन के अभाव में उच्च शिक्षा के लिए छात्राओं को परेशानी होती है लेकिन सरकार द्वारा निशुल्क साइकिल मिलने के बाद छात्राओं को बड़ी राहत मिली है.


यहां भी पढ़ें: Niwai: अवैध बजरी परिवहन करते डंपर जब्त, चालकों को किया गिरफ्तार


नगर पालिका उपाध्यक्ष आरिफ नेब ने कहा की छात्राओं की पढ़ाई से दो परिवार में उजियारा होता है इसलिए छात्राएं सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण करें. नेब ने कहा कि गहलोत सरकार शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है. उसी के चलते गांव-गांव ढाणी-ढाणी शिक्षा का उजियारा पहुंचा है. इस दौरान कक्षा 9 वी में पढ़ने वाली छात्राओं को अतिथियों द्वारा साइकिल वितरित की गई है. प्रारंभ में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर प्रसाद झरोटिया प्रिंसिपल विरेश शर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बंधा कर स्वागत किया.


यहां भी पढ़ें: 148 बीघा भूमि के लिए पार्षद और सभापति आए आमने-सामने


इस दौरान उपखंड अधिकारी तारामती वैष्णव, पुलिस उपाधीक्षक खीव सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रधान धाकड़, केकड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, पार्षद अतीक तवर, कार्यवाहक नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामलाल गुर्जर, महामंत्री रामस्वरूप प्रजापत पार्षद, प्रतिनिधि संजय साहू एडवोकेट फिरोज हरसोरी, पार्षद जावेद सिलावट, राधेश्याम रेगर, रिजवान मसुरी, लतीफ गुराक, शाहिद पठान सहित सेकंडों कांग्रेसी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मोजूद थे.


Reporter: Ashok Bhati