Ajmer Dargah:अजमेर शरीफ दरगाह में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किरेन रिजिजू का आह्वान, कहां- व्यवस्थित करने की जरूरत
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में अजमेर शरीफ दरगाह की व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दरगाह में बढ़ती भीड़ को व्यवस्थित करने की जरूरत है, ताकि लोगों को वहां आने में कोई परेशानी न हो.
Ajmer Dargah: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में अजमेर शरीफ दरगाह की व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दरगाह में बढ़ती भीड़ को व्यवस्थित करने की जरूरत है, ताकि लोगों को वहां आने में कोई परेशानी न हो. उन्होंने यह भी कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय ने व्यवस्था सुधारने के लिए नियम बनाए हैं और एक्ट भी बनाया गया है.
अजमेर दरगाह को लेकर चल रहे विवाद के बीच आज केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से चादर पेश की इसके लिए रिजिजू आज सुबह जयपुर पहुंचे और उसके बाद अजमेर के लिए रवाना हो गए. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री किरिन रिजिजू ने कहा कि वो चादर के साथ प्रधानमंत्री का संदेश लाए हैं उसे पढ़कर सुनाएंगे.
दरगाह के विवाद को लेकर रिजिजू ने कहा कि इस मामले में अदालत में याचिका दायर हो रखी है उस पर अभी कुछ नहीं कहेंगे.रिजिजू ने कहा कि मैं पीएम की ओर से चादर पेश करने आया हूं. अजमेर दरगाह शरीफ में दुनिया भर से जायरीन आते हैं. वहां पर व्यवस्थाएं अच्छी करेंगे. दरगाह को लेकर कोर्ट में चल रहे विवाद को लेकर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
पीएम की ओर से पेश की जा रही ये चादर इसलिए अहम है क्योंकि हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता ने दरगाह में संकट मोचन शिव मंदिर होने के दावे के साथ अजमेर की सिविल कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है बता दे कि अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज का यह सालाना 813वां उर्स है. इस मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आज सुबह 11 बजे दरगाह में चादर पेश की जाएगी.
चादर पेश करने जा रहे केंद्रीय अल्पसंख्यक और संसदीय कार्य मंत्री मंत्री किरण रिजेजू के साथ बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी भी शामिल होंगे. दरगाह में प्रधानमंत्री का संदेश भी पढ़ा जाएगा. पीएम की ओर से पेश की जाने वाली चादर को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!]