किशनगढ़: पत्थरों से कुचलकर युवक की हत्या की, हरमाड़ा आरओबी पुलिया के पास मिला शव
किशनगढ़ के हरमाड़ा आरओबी पुलिया के पास युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे मजदूरों की सूचना पर मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. युवक की पत्थरों से बेरहमी से कुचलकर हत्या की गई.
किशनगढ़: रविवार को किशनगढ़ के हरमाड़ा आरओबी पुलिया के पास युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे मजदूरों की सूचना पर मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. युवक की पत्थरों से बेरहमी से कुचलकर हत्या की गई. घटना की सूचना पर सीओ सिटी मनीष शर्मा भी पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. सूचना पर पहुंची FSL टीम और डॉग स्क्वॉयड की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए गए. मृतक की पहचान बिहारी निवासी 30 वर्षीय अपना मनन डी के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार मार्बल एरिये के काली डूंगरी क्षेत्र में बिहार निवासी 30 वर्षीय अपना मनन डी मार्बल श्रमिक का कार्य करता है. शनिवार को अमावस्या की छुट्टी के चलते वह अपने रिश्तेदारों से मिलने मार्बल एरिया के थर्ड फेस फैक्ट्री में आया था. आज सुबह उसकी लाश रेलवे ट्रैक के पास कटीली झाड़ियों में पड़ी मिली. रेलवे ट्रैक पर कार्य कर रहे श्रमिकों की नजर शव पर पड़ी, तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची मदनगंज थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी मनीष शर्मा भी मौके पर पहुंचे.
सूचना पर मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम व डॉग स्क्वायड की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए गए. मृतक की पहचान के लिए आसपास में काम करने वाले बिहारी श्रमिको को बुलाया गया. आखिरकार मृतक के भाई ने अपने भाई के रूप में शव की शिनाख्त की. फिलहाल पुलिस कुछ बिहारी मार्बल श्रमिको से पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी नेमीचंद चौधरी ने बताया कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा.
अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं... Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IAS अफसरों का तबादला, एक RAS एपीओ
चौरासी में 6 दिन से लापता अरविंद रावल का कुएं में मिला शव, आधे बाल भी कटे हैं, लोगों ने कहा साजिश ?
जानिए क्यों पैपराजी पर भड़की कॉमेडियन भारती सिंह, बोली- मेरा बेटा सबसे बदला लेगा