Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IAS अफसरों का तबादला, एक RAS एपीओ
Advertisement

Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IAS अफसरों का तबादला, एक RAS एपीओ

एक आईएएस को अतिरिक्त चार्ज भंवरलाल मेहरा को राजस्थान कर बोर्ड अध्यक्ष का अतिरिक्त चार्ज भी दे दिया गया है. भारतीय डाक सेवा के प्रतीक झाझडिया को एमडी राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड के लगाया गया.

Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IAS अफसरों का तबादला, एक RAS एपीओ

Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान सरकार ने प्रदेश की नौकरशाही में बड़े बदलाव किये हैं.  कार्मिक विभाग की ओर से 10 आइएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिये हैं तो वहीं एक RAS आरपीओ कर दिये गये हैं

जिन आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है उनके नाम

अजिताभ शर्मा - अध्यक्ष और एमडी जेसीटीएल 
रोहित गुप्ता- सचिव, वित्त बजट जयपुर 
सुधीर शर्मा- मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 
रेनू जयपाल- एमडी, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम 
अविचल चतुर्वेदी- संयुक्त सचिव, पीएचईडी 
पुष्पा सत्यानी- आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग 
पुखराज सेन- कार्यकारी निदेशक, राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज और इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड 
मुकुल शर्मा- निदेशक सिविल एविएशन, जयपुर
अमित यादव- जिला कलेक्टर, सीकर 
अतुल प्रकाश- आयुक्त नगर निगम, जोधपुर उत्तर

एक आईएएस को अतिरिक्त चार्ज भंवरलाल मेहरा को राजस्थान कर बोर्ड अध्यक्ष का अतिरिक्त चार्ज भी दे दिया गया है. भारतीय डाक सेवा के प्रतीक झाझडिया को एमडी राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड के लगाया गया.
एक RAS को एपीओ किया गया है, जोधपुर उत्तर नगर निगम, आयुक्त, राजेंद्र सिंह कविया को एपीओ किया गया है.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news