Kishangarh: मेरा वार्ड मेरा परिवार के तहत लोगों का किया गया पट्टा वितरण
पार्षद अजमेरा ने आज अपने घर पर 15 वार्ड वासियों को अपने मकान का मालिकाना हक दिलाया. मकान के पट्टे पाकर वार्ड वासियों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे.
Kishangarh: किशनगढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर 24 के पार्षद सुशील अजमेरा ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए मेरा वार्ड मेरा परिवार के तहत पट्टे का वितरण किया. लंबे समय से वार्ड वासी अपने मकान के पट्टे के लिए प्रयासरत थे.
स्थानी पार्षद सुशील अजमेरा ने वार्ड वासियों को नगर परिषद के देवरे भी नहीं धोकने दिए. पार्षद अजमेरा ने नगर परिषद से मिलने वाले भत्ते से वार्ड वासियों के पट्टे बनवाए. वार्ड वासियों के पट्टे बनने के लिए एक भी रुपए का खर्चा नहीं होने दिया.
पार्षद अजमेरा ने आज अपने घर पर 15 वार्ड वासियों को अपने मकान का मालिकाना हक दिलाया. मकान के पट्टे पाकर वार्ड वासियों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे. वार्ड वासियों ने अपने चहेते पार्षद सुशील अजमेरा का माला साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया. वहीं पार्षद अजमेरा ने कहा कि आगे भी वह इसी तरह पट्टे का वितरण करते रहेंगे.
यह भी पढ़ेः केंद्र ने रोका ERCP का काम तो महेश जोशी ने गजेंद्र सिंह शेखावत को बताया अंहकारी और नकारात्मक
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें