Kishangarh: राजस्थान के अजमेर के किशनगढ़ में शनिवार की सुबह घने कोहरे के बीच हुई शीतलहर के चलने से ठिठुरन और बढ़ गई है. बादलों के बीच ही सूर्य देव छिपे रहे है और धूप नहीं खिली रही. लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहरा लेते नजर आए और कोहरे का असर सुबह से ही बना रहा. इससे दृश्यता भी काफी कम हो गई. शनिवार को न्यूनतम 6 और अधिकतम तापमान 18 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. कोहरे के चलते हाइवे पर वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गये और कम विजिबिलिटी के चलते धीमी गति से वाहन गुजरते दिखाई दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले 10 दिनों से सर्दी पूरे परवान पर है और सर्दी अब जकड़न बनती जा रही है. कई दिनों से दिन में भी कोई राहत नहीं मिल रही थी. धूप निकलने से सर्दी का असर कुछ कम हो रहा था लेकिन शनिवार को घने कोहरे के कारण शीतलहर चलने से दिन का पारा भी करीब 2 डिग्री नीचे आ गया है.


यह भी पढ़ें - मंदिर जा रही महिलाओं पर सांड ने किया हमला, दो महिलाएं सहित एक बालक घायल


दो-तीन तक रहेगा कोहरे का असर
किशनगढ़ में कोहरे का असर अगले दो-तीन दिन तक बना रहेगा और इसके कारण दिन का तापमान नीचे जाने की आशंका जताई गई है. रात का पारा जरूर कुछ बढ़ा है लेकिन सर्दी से दिन और रात में कोई राहत नहीं है. मौसम विभाग ने बादल छाने के साथ बूंदबांदी की संभावना भी व्यक्त की है. साथ ही सर्दी का सितम अगले कुछ दिन जारी रहेगा.


यह भी पढ़ें - Ajmer: कुत्तों ने किया 5 साल की बच्ची को घायल, गंभीर हालत में किशनगढ़ रेफर


दिन में जली वाहनों की लाइटें
घना कोहरा होने के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है और सुबह-सुबह तो कोहरा बहुत ज्यादा था. दृश्यता घटने के कारण चालकों को वाहनों की लाइटें जलानी पड़ रही है.