Ajmer: ब्यावर के अमृतकौर चिकित्सालय में तीन माह से खराब पड़ी है एमसीएच विंग की लिफ्ट, प्रसूताओं और गर्भवती महिलाओं को हो रही है परेशानियां
Beawar, Ajmer : अजमेर जिले के ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल की लिफ्ट पिछले कई महीनों से बंद है. ये लिफ्ट मदर एंड चाईल्ड विंग में लगी है जिससे प्रसूताओं और गर्भवती महिलाओं को परेशान होना पड़ रहा है.
Ajmer, Beawar news: ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के मदर एंड चाईल्ड विंग में लगी लिफ्ट विगत तीन माह से खराब पड़ी है, लिफ्ट के खराब होने के कारण प्रसूताओं और गर्भवती महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लिफ्ट के खराब होने के कारण महिलाओं को सीढ़ियों के सहारे उपर चढ़ना पड़ता है. जानकारी मिली है कि लिफ्ट में तकनीकी खराब आई है.
जानकारी यह भी है कि लिफ्ट के कुछ पार्टस भी चोरी हुए हैं, जिसके कारण लिफट बंद पड़ी है. एकेएच प्रशासन की और से लिफट का संचालन करने वाली कंपनी को भी सूचित किया गया लेकिन अब तक कंपनी मैकेनिक के नहीं आने के कारण खराब पडी लिफट को सही नहीं किया जा सका है.
अस्पताल पीएमओ डॉ. टीसी गगरानी ने बताया कि लिफ्ट खराब होने की जानकारी मिलते ही लिफ्ट संचालन करने वाली कंपनी को सूचित किया गया. सूचना पर कंपनी प्रतिनिधी ब्यावर पहुंचा. जांच करने पर पाया कि लिफ्ट के कुछ पार्टस चोरी हो गए हैं,
कंपनी ने इस बाबत अस्पताल प्रशासन को चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाने के लिए लिखा था. पार्टस चोरी की एफआईआर दर्ज करने में थोड़ा समय लग गया. इस बाबत उपखंड अधिकारी से संपर्क कर सिटी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई. एफआईआर दर्ज करवाने के बाद संबंधित पार्टस के लिए टेंडर कर लिए गए है, शीघ्र ही खराब पड़ी लिफ्ट को दुरूस्त करवा दिया जाएगा.
Reporter- Dilip Chouhan