Beawar news: भारतीय जनता पार्टी महाराणा प्रताप मंडल की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की मन की बात के 100 वें संस्करण को आठ शक्ति केन्द्रों पर टीवी के माध्यम से सुना। प्रधानमंत्री मोदी जी ने मन की बात के 100 वें संस्करण में कहा कि मन की बात सकारात्मकता का पर्व बन गया है इसकी शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 से मन की बात की शुरुआत की गई थी, और आज यह एक जन आंदोलन बन गया है। उन्होंने कहा कि यह करोड़ों भारतीयों के मन की बात है, और यह अनोखा पर्व सा बन गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मन की बात दूसरों के गुणों से सीखने का माध्यम है, और आपके पत्र पढ़ कर में भावुक हो जाता हूं, मन की बात मेरे लिए पूजा है। 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल, महामंत्री नवल मुरारका, उपाध्यक्ष दिलीप बाबेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष तारा सोनी, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अरिहंत कांकरिया, सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। बूथ संख्या 81 पर 100 वीं मन की बात मोदी जी के साथ ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष ललित आसरवा के निवास पर सुनी गई. उपस्तिथ अतिथि नसीराबाद उप सभापति शम्भू जी साहू, महाराणा प्रताप मंडल बूथ अध्यक्ष अनिल साहू, उपाध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा, राकेश नरुका, महामंत्री संतोष जाग्रत, मंत्री पन्नालाल साहू, 


ये भी पढ़े- Mann ki Baat: करौली में 6 शक्ति बूथ केंद्र पर 100 वें एपिसोड का प्रसारण


और शक्ति केंद्र प्रमुख शशि रंजन शर्मा, साहू समाज अध्यक्ष बाबूलाल जी, अजमेरा पार्षद सुरेंद्र सोनी, अनिल भंसाली, अनिल जांगिड़, विश्वाश छिपा, विमल अजमेरा, लीला राम, जीतू साहू, पन्ना लाल सोनी, अशोक साहू, दीपक जांगिड़, गौतम साहू, मालियान पंचायत अध्यक्ष रणजीत जी, सांखला वार्ड पार्षद कमला दगदी, पार्षद मनोज तंवर, शंकर लाल, पालड़िया, मनीष दगदी, राहुल दगदी, सत्यनारायण चौहान, दीपक दगदी, दिलीप ग्वाला, लाल चंद दगदी, राहुल ग्वाला, सगीत ग्वाला, रोशनी ग्वाला, पूजा यादव, सगीता यादव, अनिता गोयर, मीनाक्षी गोयर, सभी भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.


ये भी पढ़े- Nagaur news: मन की बात कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड, नागौर देहात में 1110 केन्द्रो पर सुना गया सीधा प्रसारण


REPORTER- DILIP CHOUHAN