Ajmer में TATA Power के स्टोर यार्ड में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका
राजस्थान के अजमेर (Ajmer News) की परबतपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित टाटा पावर ट्रांसमिशन एरिया में भीषण आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया.
Ajmer: राजस्थान के अजमेर (Ajmer News) की परबतपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित टाटा पावर ट्रांसमिशन एरिया में भीषण आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया. आग (Fire) की सूचना पर अल सुबह 4:30 बजे अग्निशमन विभाग की गाड़ियां और सिविल डिफेंस मौके पर पहुंची और करीब आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया.
यह भी पढ़ें - Ajmer: चाची और उसके कथित प्रेमी पर भतीजे को मारकर फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप
मामले की सूचना मिलते ही टाटा पावर कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हादसे को लेकर जानकारी जुटाई. जानकारी के अनुसार ट्रिपिंग की वजह से टाटा पावर के गोदाम में आग लगी, जिससे नए और पुराने ट्रांसफार्मर केबल और अन्य सामान जलकर खाक हो गया. इस नुकसान का आकलन टाटा पावर कंपनी के साथ ही विद्युत विभाग द्वारा किया जा रहा है. इस दौरान परबतपुरा में मौजूद अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. आग जीएसएस तक ना पहुंचे इसके लिए टाटा पावर के कर्मचारियों ने पर्वतपुरा में रखे गए अग्निशामक यंत्र और अन्य आग बुझाने के उपकरणों की सहायता से आग को आगे बढ़ने से रोका. साथ ही टाटा पावर द्वारा स्थापित किए गए फायर फाइटिंग सिस्टम से आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को काफी मदद मिली.
वहीं, सूचना मिलने पर आदर्श नगर थाना पुलिस (Ajmer Police) भी मौके पर पहुंची और इस मामले में जांच की जा रही है. आग इतनी भीषण थी कि आग को बुझाने में करीब 3 घंटे का समय लगा और अभी भी अलग-अलग स्थानों पर छुटपुट आग लगने और दुआ निकल ले की जानकारी मिल रही है. फिलहाल विद्युत विभाग टाटा पावर और पुलिस प्रशासन जांच में जुटा है और आग के आकलन को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है.