जवाजा थाना क्षेत्र (Jawaja Thana Area) में चाची और उसके कथित प्रेमी पर भतीजे को मारकर फांसी के फंदे पर लटकाने का मामला सामने आया है.
Trending Photos
Ajmer: जवाजा थाना क्षेत्र (Jawaja Thana Area) में चाची और उसके कथित प्रेमी पर भतीजे को मारकर फांसी के फंदे पर लटकाने का मामला सामने आया है.
मामला रामपुरा दूदा गांव (Rampura Duda Village) का है. मृतक का शव सीएचसी हॉस्पिटल जवाजा (CHC Hospital Jawaja) की मोर्चरी में रखा है. सीएचसी के बाहर परिजन और ग्रामीण आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं- Tonk: केंद्र सरकार ने किया कृषि बिलों की वापसी का ऐलान, कांग्रेसियों ने जताई खुशी
मौके पर ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत (Shankar Singh Rawat) पहुंचे हैं. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है. गिरफ्तारी नहीं होने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने पर विधायक और ग्रामीण अड़े. मौके पर जवाजा थानाधिकारी समेत पुलिस बल तैनात है.