Masuda: महंत लक्ष्मण दास के शिष्य ने घंटे से लटकर दी जान, 8 साल पहले आया था श्रवण
Masuda News: नागोला कस्बे के पंपिंग स्टेशन के पीछे योगेश्वर धाम पर महंत लक्ष्मण दास का शिष्य संदिग्ध परिस्थितियों में मंदिर के घंटे पर झूलता मिला. मध्य प्रदेश के अशोक नगर थाना निवासी श्रवण दास पिछले 8 सालों से महंत लक्ष्मण दास का शिष्य बन कर रह रहा था.
Masuda, Ajmer: नागोला कस्बे के पंपिंग स्टेशन के पीछे योगेश्वर धाम पर महंत लक्ष्मण दास का शिष्य संदिग्ध परिस्थितियों में मंदिर के घंटे पर झूलता मिला. जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के अशोक नगर थाना निवासी श्रवण दास, जो पिछले 8 सालों से महंत लक्ष्मण दास का शिष्य बन कर योगेश्वर धाम नागोला में रह रहा था. लक्ष्मण दास ने बताया कि गुरुवार सुबह 8 बजे श्रवण दास ने उनके लिए रोटी बनाई थी, उसके बाद वह किसी काम से खेड़ी शंकर गया था.
जब 2 बजे वापस योगेश्वर धाम पर पहुंचा तो मैंने श्रवण दास को मंदिर के घंटे पर लटका देखा. और पास में खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों को आवाज लगाई. कुछ ही देर में यह खबर आग की तरह पूरे कस्बे में फैल गई. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण योगेश धाम पर एकत्रित हो गए. भिनाय पुलिस थाने से मौके पर पहुंची. नागोला बीट प्रभारी दिलदार सिंह राठौड़ ने शव को कब्जे में लेकर भिनाय के राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जहां, शव परिजनों को सौंप मामले को जांच शुरू कर दी. वहीं मृतक की मां थाने में रिपोर्ट देखकर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की मांग की है.
Reporter- Ashok Bhati
खबरें और भी हैं...
Rajasthan : अपनी पार्टी बनाएंगे देवीसिंह भाटी, हनुमान बेनीवाल से करेंगे गठबंधन, कामयाब होंगे ?
Chanakya Niti : ऐसे स्त्री-पुरुष का होता है काला दिल, एक ही मतलब का होता है रिश्ता