Ajmer: राजस्थान के ग्रामीण एवं पंचायत राज मंत्री रमेश मीना ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की राजस्थान दौरे को लेकर बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जेपी नड्डा आ जाए या फिर खुद नरेंद्र मोदी यहां भारतीय जनता पार्टी की हालत खराब है. पार्टी 36 कॉम में बैठी हुई है तो वहीं 9 से अधिक मुख्यमंत्री के दावेदार हैं. ऐसे में वह विपक्ष की भूमिका भी सही ढंग से नहीं निभा रही ऐसे में सरकार बनाना तो बहुत दूर की बात है वह यहां क्या करेंगे और चुनाव के दौरान बीजेपी का क्या हाल होगा यह कहना बहुत मुश्किल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- पति ने मेल नर्स के साथ मिलकर किया पत्नी का रेप, महिला बोली- ये लोग मुझे मार देंगे


राजस्थान ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा आज 1 दिन के दौरे पर अजमेर पहुंचे थे. इस दौरान चंद्रवरदाई नगर स्टेडियम में राजीविका मिशन के तहत महिलाओं को संबोधित किया और सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें सशक्त बनाने पर जोर दिया गया. इसी दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल जाति समुदाय को लड़ाने का काम करती है और सत्ता में काबिज होने का प्रयास करती है और इस तरह से उसने राजस्थान में करने का प्रयास किया लेकिन वह विफल साबित हुई है.


उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आए हैं लेकिन राजस्थान बीजेपी अलग-अलग टुकड़ों में बैठी हुई है. मुख्यमंत्री के दावेदार भी 9 से अधिक है, ऐसे में इन्हें संभालना काफी मुश्किल है, मुख्यमंत्री कौन होगा यह भी अभी स्पष्ट नहीं है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा किस तरह से इस पार्टी को राजस्थान में संभालेंगे यह भी कहना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में 25 सांसद राजस्थान की जनता ने जीता कर भेजे लेकिन जनता को उनका कोई भी लाभ नहीं मिला.


यह भी पढ़ें- सीएम गहलोत ने की पंजाब के CM भगवंत मान से बात, किया इस बात का निवेदन


कई ऐसी योजनाएं हैं जो धरातल पर केंद्र सरकार नहीं उतार पाई और उनके सांसद ने पानी की व्यवस्था कर पा रहे हैं और ना ही राष्ट्रीय योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचा पा रहे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तो कर ली लेकिन कौन उनका नेता होगा यह स्पष्ट होना बाकी है, जो कि संभव नहीं लगता वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस जनता की पढ़ाई के लिए काम कर रही है और विभिन्न योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंच रहा है. गरीब तरसाए को सशक्त बनाने के साथ ही सभी का आत्म सम्मान बना रहे इसे लेकर सरकार बेहतरीन काम कर रही है. 
Report- Ashok Bhati