जिले के तीन अधिकारियों को एक जैसे पत्र मिलने के बाद हड़कंप मच गया. ये पत्र किसी व्यक्ति द्वारा लिखा गया था जिसमे खुद की पत्नी के साथ जिला अस्पताल के दो मेल नर्सों पर अभद्र व्यवहार और दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप लगाया हुआ था.
Trending Photos
Hanumangarh: जिले के तीन अधिकारियों को एक जैसे पत्र मिलने के बाद हड़कंप मच गया. ये पत्र किसी व्यक्ति द्वारा लिखा गया था जिसमे खुद की पत्नी के साथ जिला अस्पताल के दो मेल नर्सों पर अभद्र व्यवहार और दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप लगाया हुआ था. आरोप जिले के सबसे बड़े अस्पताल में उपचाराधीन मरीज के साथ दुष्कर्म के आरोप से जुड़ा होने के चलते एसपी के निर्देश पर महिला थाना में देर रात्रि पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
इनको मिला पत्र
दरअसल हनुमानगढ़ में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब जिले के तीन अधिकारियों पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह राठौड़, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा और टाउन थानाधिकारी दिनेश सारण को कोरियर से एक शिकायत पत्र मिला. पत्र में जिला अस्पताल में उपचाराधीन महिला के साथ दुष्कर्म और अभद्र व्यवहार के सनसनीखेज आरोप लगाए गए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय सिंह राठौड़ ने निर्देश देते हुए महिला थाना में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए.
यह भी पढ़ें- बहन के साथ गया था उदयपुर, परिजनों ने किया पीछा, फिर हो गया ये कांड
ये लगाए आरोप
जांच अधिकारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि कोरियर से मिली शिकायत में एक व्यक्ति ने आरोप लगाए कि जहर का सेवन करने से उसकी पत्नी को गंभीर हालत में पीलीबंगा सीएचसी से रेफर कर जिला अस्पताल लाया गया था. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, देर रात आईसीयू में कार्यरत दो मेल नर्स ने उसे आईसीयू से बाहर निकाल दिया और उसकी पत्नी से अभद्र व्यवहार कर दुष्कर्म करने के आरोप पत्र के मार्फत लगाएं.
पुलिस को मिले शिकायती पत्र में उपचाराधीन महिला के साथ मेल नर्स द्वारा रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान दुष्कर्म करने के आरोप लगाए, जिसकी जानकारी पीड़ित पत्नी ने सुबह परिवादी पति को जानकारी दी और पीड़िता ने कहा कि मुझे यहां से ले जाओ ये लोग मुझे मार देंगे. फिर 16 मई दोपहर में जब उसके ससुराल पक्ष के लोग आए तो पत्नी ने अपने पिता से कहा कि पति ने मेल नर्स के साथ मिलकर उसके साथ गलत काम कराया. परिवादी ने जब ससुर को पूरी बात बताई तो उसने भी प्रार्थी को गलत समझा. इसके बाद उसे पत्नी से मिलने नहीं दिया गया तथा मुकदमे में फंसाने की धमकी दी.
महिला को इलाज के लिए ले अन्यत्र
पुलिस को शिकायत पत्र कोरियर से मिलता उससे पहले ही महिला मरीज को उसके परिजन किसी अन्य अस्पताल में ले जा चुके थे, जिसके कारण पुलिस फिलहाल पीड़ित महिला के बयान नहीं दर्ज कर पाई है. ज्ञात रहे महिला के पति के नाम से शिकायती पत्र तीन अधिकारियों को भेजा गया था.
महिला थाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कोरियर से मिले शिकायती पत्र में जिला अस्पताल के आईसीयू में उपचाराधीन महिला मरीज के साथ अभद्र व्यवहार व दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप को देखते हुए एसपी डॉ अजय सिंह ने महिला थाना में पत्र फॉरवर्ड कर मामला दर्ज करने के आदेश दिए. वहीं, मामले की जांच सीओ सिटी प्रशांत कौशिक को सौंपी गई है.
देर रात्रि पुलिस पहुंची अस्पताल, खंगाले सीसीटीवी और की पूछताछ
पुलिस अधीक्षक के आदेशों के बाद देर रात्रि मामला दर्ज होने के बाद महिला थाना के उप निरीक्षक संजू रानी जिला अस्पताल पहुंची और मौका मुआयना किय. वहीं, आईसीयू में मौजूद अन्य मरीजों से भी पुलिस इस संबंध में जानकारी प्राप्त करती हुई नजर आई. इस पूरे प्रकरण में पुलिस जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है. मामला संगीन होने के चलते हालांकि पूछताछ व सीसीटीवी में क्या आया वो अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
CMHO पहुंचे कलक्टर के पास
गुरुवार दोपहर में कोरियर से पत्र मिलते ही सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा ने जिला कलेक्टर नथमल डिडेल से मिल उनको सारी जानकारी दी. जिस पर जिला कलेक्टर डिडेल ने एसपी डॉ अजय सिंह से बात की, जिसके बाद सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा ने एसपी से मिलकर पत्र की गंभीरता को लेकर बात की. उसके बाद एसपी ने महिला थाने में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
Report- Manish Sharma