पूर्व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा पहुंचे सरवाड़, `प्रशासन शहरों के संग` अभियान का लिया जायजा
विधायक डॉ रघु शर्मा ने सरवाड़ नगर पालिका में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) का जायजा लिया.
Kekri: पूर्व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री और विधायक डॉ रघु शर्मा (Dr Raghu Sharma) के सरवाड़ नगर पालिका पहुंचने पर नगर पालिका अध्यक्ष छगन कंवर राठौड़, उपाध्यक्ष आरिफ नेब और पार्षदों द्वारा माला पहनाकर साफा बधवाते हुए स्वागत किया गया.
विधायक डॉ रघु शर्मा ने सरवाड़ नगर पालिका में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) का जायजा लिया और शिविर में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से टेबल पर जाकर मुलाकात की. साथ ही शिविर में हो रहे कामकाज के बारे में भी जानकारी ली.
यह भी पढ़ें - Nagaur: भागूराम आंवला को मकराना रीको एरिया मार्बल एसोसिएशन का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया
शर्मा ने सभी अधिकारियों को कहा कि गरीब को गणेश मानकर सेवा करें और प्राथमिकता से गरीब जनता की समस्याओं का निस्तारण करें ताकि आम जनता को भटकना नहीं पड़े. साथ ही शर्मा ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को शिविर में अधिक से अधिक पट्टे देने के निर्देश भी दिए. विधायक डॉ रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जा रहा है जो सराहनीय कार्य है इससे आम जनता को बहुत बड़ा फायदा हो रहा है क्योंकि सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी एक छत के नीचे ही मिल जाते हैं.
शर्मा ने आम जनता से आह्वान किया कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले. पहले कामकाज के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब प्रशासन शहरों के संग शिविर के माध्यम से सभी के काम एक ही छत के नीचे हो रहे हैं. इस दौरान पार्षदों ने शर्मा से सरवाड़ के विकास को लेकर चर्चा की और विकास कार्य कराने हेतु एक ज्ञापन सौंपा. इस पर शर्मा ने कहा कि क्षेत्र का विकास कराना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है.