Nagaur: भागूराम आंवला को मकराना रीको एरिया मार्बल एसोसिएशन का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1048964

Nagaur: भागूराम आंवला को मकराना रीको एरिया मार्बल एसोसिएशन का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया

आज गुरूवार को मकराना रीको एरिया मार्बल एसोसिएशन कार्यालय में भागूराम आंवला को शपथ दिलाई गई और उन्हें अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा गया.

मकराना रीको एरिया मार्बल एसोसिएशन

Nagaur: राजस्थान के नागौर (Nagaur News) जिले के मकराना रीको एरिया मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में आज गुरूवार को मकराना रीको एरिया मार्बल एसोसिएशन कार्यालय में भागूराम आंवला को शपथ दिलाई गई और उन्हें अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा गया.

शपथ ग्रहण समारोह
मकराना रीको एरिया मार्बल एसोसिएशन (Makrana Rico Area Marble Association) के अध्यक्ष पद के रूप में मार्बल व्यापारी और उद्योगपति भागूराम आंवला को आज गुरुवार को एसोसिएशन के कार्यालय में समारोह पूर्वक शपथ ग्रहण करवाई गई और साथ ही उन्हें अध्यक्ष पद का कार्यभार भी सौंपा गया हैं.

यह भी पढ़ें - डॉ. रघु शर्मा केकड़ी दौरे पर, प्रशासन गांवों के संग अभियान में लिया हिस्सा

बीते दिन बुधवार को भागूराम आवंला (Bhaguram Amla) को व्यापारियों ने निर्विरोध तरीके से अध्यक्ष चुना है और इस दौरान मार्बल व्यापारियों नवनियुक्त अध्यक्ष भागूराम आंवला का माला और साफा पहनाकर सम्मान किया गया. साथ ही मुंह मीठा भी करवाया गया. इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि मार्बल व्यापारियों की जो भी समस्या है उनको एसोसिएशन के स्तर पर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही सरकार की ओर से व्यापारियों को होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु भी प्रयास किए जाएंगे.

इस अवसर पर मकराना रीको एरिया मार्बल एसोसिएशन के कई सदस्य मौजूद थे. साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष रामप्रसाद तंवर और निवर्तमान सचिव अशोक कुमार रान्दड के सानिध्य में व्यापारियों ने नवनियुक्त अध्यक्ष का सम्मान किया है.

यह भी पढ़ें - Alwar में रात के अंधेरे में हो रहा काला कारोबार, NGT के आदेश की उड़ी धज्जियां

क्या कहना है मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष का
भागूराम आंवला ने कहा कि व्यापारियों ने मुझ पर जो विश्वास जाहिर करते हुए निर्विरोध अध्यक्ष चुना है उसके लिए व्यापारियों का आभार. रीको एरिया की जो भी समस्याएं है उनको प्राथमिकता से निपटाने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही उन्होंने सभी व्यापारियों और पूर्व के पदाधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की है. रीको एरिया में विद्युत के पोल और तारों की समस्या है क्योंकि सड़के बनने से पोल नीचे होते गए जिससे तारे कंटेनर को छूने की कगार पर है. साथ ही उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग और विद्युत विभाग में सामंजस्य स्थापित कराकर समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही व्यापारियों को रॉयल्टी की समस्या दी है जिसमें सरलीकरण कराने का प्रयास रहेगा. इसके अलावा विशेष रूप से उनका स्वच्छता पर भी ध्यान रहेगा.

Trending news