पेपर लीक पर विधायक वासुदेव देवनानी का सरकार पर हमला, सत्ता बचाने में जुटे हैं सीएम गहलोत
राजस्थान में एक बार फिर पेपर लीक का मामला सामने आया है. आरपीएससी की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 का पेपर लीक हो गया. इसके बाद परीक्षा को निरस्त कर दिया गया.
अजमेर: राजस्थान में एक बार फिर पेपर लीक का मामला सामने आया है. आरपीएससी की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 का पेपर लीक हो गया. इसके बाद परीक्षा को निरस्त कर दिया गया. शनिवार को पहली पाली में अध्यापक भर्ती परीक्षा का सामान्य ज्ञान ( जीके) का पेपर उदयपुर में लोक परिवहन बस में सवार अभ्यर्थियों के पास मिला. जिसके बाद प्रदेश भर में इस परीक्षा को निरस्त किया गया है.
इस परीक्षा को लेकर अजमेर उत्तर से विधायक और पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से पेपर लीक कराने का रिकॉर्ड बनाया जा रहा है. अब तक 11 पेपर लीक हो चुके हैं, जिसके कारण युवाओं का मनोबल गिरता जा रहा है और उनमें काफी गुस्सा और रोष भी व्याप्त है. जो प्रदेश भर में देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है.
यह भी पढ़ें: RPSC paper leaked: आरपीएससी पेपर लीक का ऐसे बुना गया था जाल, एक-एक अभ्यर्थी से 10-10 लाख रुपए का था सौदा
पेपर लीक करने वालों के तार ऊपर तक जुड़े
विधायक देवनानी ने बताया कि पेपर लीक करने वालों के तार जब उच्च स्तर पर सरकार में जुड़े होते हैं तो इस तरह के हालात पैदा होते हैं.ऐसे में सरकार को इस पर लगाम लगाने की आवश्यकता है, लेकिन सरकार अपनी सत्ता को बचाने में जुटी है, उसे युवाओं से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी कि इस मामले में जल्द उचित कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे कि युवाओं का भरोसा सरकार पर बना रहे.
Reporter- Ashok Bhati