मिट्टी कंकड़ के बीच मनरेगा मजदूरों ने किया योग, चारों तरफ हो रही प्रशंसा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जहां एक और प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री मुख्यमंत्री तक मखमली चादर कार्पेट एवं गद्दे पर योग करते दिखाई दिए वहीं दूसरी तरफ गांव के अंतिम छोर पर बसे मनरेगा श्रमिकों ने मिट्टी कंकड़ के बीच योग दिवस पर योगा किया तो लोग चकित रह गए.
केकड़ी : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जहां एक और प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री मुख्यमंत्री तक मखमली चादर कार्पेट एवं गद्दे पर योग करते दिखाई दिए वहीं दूसरी तरफ गांव के अंतिम छोर पर बसे मनरेगा श्रमिकों ने मिट्टी कंकड़ के बीच योग दिवस पर योगा किया तो लोग चकित रह गए. मनरेगा श्रमिकों ने उत्साह के साथ काम करने से पहले योग किया तो ग्रामीण आवाक रह गए . मनरेगा श्रमिकों की देखा देखी स्थानीय लोगों ने भी योगा किया. मनरेगा श्रमिकों द्वारा किए गए योग की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है . योगदिवस पर मनरेगा श्रमिकों ने भी योग किया. मंगलवार सुबह अरवड पंचायत मुख्यालय पर कार्य स्थल पर पहुंचे श्रमिकों ने पहले योग किया फिर काम शुरू किया.
सरपंच ने श्रमिकों को योग दिवस के बारे में बताया और योग का महत्व बताया। महिला श्रमिक बोलीं-हम मजदूरी तो रोज करती हैं लेकिन पहली बार योग किया तो बहुत अच्छा लगा। इस दौरान बुजुर्गों मनरेगा श्रमिक भी योग करने से पीछे नहीं रहे. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जगह-जगह योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी कड़ी में सरवाड की अरवड ग्राम पंचायत में मनरेगा कर्मियों ने योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी रवि शर्मा ने मनरेगा श्रमिकों को योगाभ्यास करवाया.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिले के सरवाड क्षेत्र के अरवड ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मनरेगा श्रमिकों की ओर से योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी ने योग के गुर सिखाए और योग के बारे में लोगों को जानकारी दी । शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मनुष्य के जीवन में योग का बहुत महत्व है. योग शुगर, कब्ज व गैस जैसी बीमारियों को दूर भगाता है. वहीं मेट रामलाल बैरवा ने बताया कि योग और ध्यान मन की शांति और बेहतर सेहत के लिए जरूरी माना जाता है. योग मांसपेशियों को पुष्ट रखता है और शरीर को तंदुरुस्त रखता है.