केन्द्रीय संचार ब्यूरो की मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का हुआ आगाज, विधायक शंकरसिंह रावत ने किया उद्घाटन
Multimedia exhibition : केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर व सूचना व प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया.विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनकी सेवा और सहायता के लिए खड़ी है.
Multimedia exhibition : केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर व सूचना व प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. प्रदर्शनी उद्घाटन के मौके पर जिला कलेक्टर उत्सव कौशल, विधायक शंकरसिंह रावत, नगर परिषद सभापति नरेश कनोजिया, जवाजा प्रधान गणपतसिंह रावत, एसडीएम गौरव बुढ़ानिया, सीबीईईओ जवाजा कैलाशचंद शर्मा तथा प्रधानाचार्य एएच खान आदि ने अतिथियों के रूप में शिरकत की. प्रदर्शनी का उदघाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस दौरान नन्हें-मुन्नें बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस मौके पर विधायक शंकरसिंह रावत ने अपने उदबोधन में कहा कि देश का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति जनकल्याणकारी योजना के लाभ से वंचित न हो, यह सुनिश्ति करने का काम केन्द्र सरकार कर रही है. यह पहली बार है कि समाज के अंतिम व्यक्ति के कठिन समय में भी केन्द्र सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनकी सेवा और सहायता के लिए खड़ी है.
योजनाओं की जानकारी
यह हम सबका कर्तव्य है कि हम हर जरूरतमंद तक इन योजनाओं की जानकारी और फायदा पहुंचाएं. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए केन्द्रीय संचार ब्यूरो की मल्टीमीडिया प्रदर्शनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी उत्सव कौशल ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के सौ वर्ष पूरा होने पर वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेकर यह जनचेतना अभियान शुरू किया गया है.
हर पात्र व्यक्ति तक प्रधानमंत्री आवास योजना
हम सबको यह सुनिश्चित करना है कि गांव-शहर के हर पात्र व्यक्ति तक प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं का लाभ पहुंचे. उन्होंने उपस्थित लोगों से आव्हान किया कि वे अपने परिवार और परिचितों तक इन योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं और उन्हें भी इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करे. क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पराग मांदले ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पूरे भारत में केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी में चित्र-पोस्टर के साथ-साथ विभिन्न डिजिटल माध्यमों से भी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की जा रही है.
संबंधित विभागों की योजनाओं
साथ ही इसमें वर्चुअल रियलिटी, मोशन गेम्मस, ऑनलाइन क्विज आदि के माध्यम से दर्शकों को मनोरंजक और आकर्षक ढंग से विभिन्न योजानाओं की जानकारी दी जा रही है.इस मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में आजादी के महानायक, राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन, एक भारत श्रेष्ठ भारत, महिला सशक्तिकरण, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, फिट इंडिया, किसानों से सम्बन्धित योजनाएं, पोषण और मिशन इंद्रधनुष योजना, गतिशक्ति योजना, नयी शिक्षा नीति सहित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर पोस्टर लगाए गए हैं. प्रदर्शनी स्थल पर स्वास्थ्य विभाग, महिला व बाल कल्याण विभाग, नगर परिषद स्वच्छता विभाग, कृषि विभाग, लीड बैंक, डाक विभाग आदि विभागों के स्टॉल्स लगाकर संबंधित विभागों की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है.
आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेशन की व्यवस्था भी नगर परिषद के स्टॉल पर की गई है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर नि:शुल्क हिमोग्लोबीन, बी.पी. तथा डायबिटीज जांच की जा रही है. उक्त प्रदर्शनी 19 जनवरी 2024 तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आम नागरिकों के लिए नि:शुल्क खुली रहेगी.
यह भी पढ़ें:इस्लामाबाद 'बेहद हाई अलर्ट'पाकिस्तान और ईरान में छिड़ी जंग