नगर निगम ने 12 क्विंटल प्लास्टिक कैरी बैग किए जब्त, यहां दिया बड़ी कार्रवाई को अंजाम
अजमेर नगर निगम के राजस्व अधिकारी रूपा राम चौधरी ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार से मिले निर्देशों के बाद लगातार प्लास्टिक कैरी बैग व अन्य प्लास्टिक प्रोडक्ट पर कार्रवाई की जा रही है.
Ajmer: अजमेर नगर निगम ने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के निर्देशों के बाद प्लास्टिक से बनी सामग्री और कैरी बैग को लेकर अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है और लगातार इस पर नजर रखी जा रही है. शुक्रवार को भी अजमेर नगर निगम की टीम ने अजय नगर सद्गुरू कॉलोनी साईं मंदिर के पास अवैध रूप से बेची जा रही 12 क्विंटल प्लास्टिक कैरी बैग को जब्त किया.
अजमेर नगर निगम के राजस्व अधिकारी रूपा राम चौधरी ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार से मिले निर्देशों के बाद लगातार प्लास्टिक कैरी बैग व अन्य प्लास्टिक प्रोडक्ट पर कार्रवाई की जा रही है. विगत 1 जुलाई से 35 से 40 क्विंटल प्लास्टिक कैरी बैग व अन्य सामग्री जब्त की गई है और अलग-अलग दिनों में हजारों रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. शहर में 10 टीमें लगाई गई है जो निरंतर प्लास्टिक कैरी बैग और अन्य प्लास्टिक प्रोडक्ट पर नजर रख रही है. साथ ही जनता से अपील भी की जा रही है कि वह प्लास्टिक से बने उत्पादक न खरीदें अन्यथा ठोस कार्रवाई की जा सकती है.
Reporter- Ashok Singh Bhati
ये भी पढ़ें-कमरे में लटका मिला विवाहिता का शव, लोग रो-रोकर बोले- दहेज के लालच ने बिटिया की लेली जान...
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें