अजमेर: नगर निगम ने आज अजय नगर स्थित कांच के मंदिर के पास बनी 13 दुकानों को अवैध करार देते हुए सीज कर दिया और उन पर नोटिस चस्पा कर दस्तावेज मांगे गए हैं. नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि कांच के मंदिर परिसर में अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कर लिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसे लेकर सुनील विष्णु गुर्जर हेमराज गुर्जर और दीपक को नगरपालिका अधिनियम के तहत 21 अक्टूबर को नोटिस जारी कर इसके दस्तावेज मांगे गए, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद फिर 31 अक्टूबर को एक बार फिर नोटिस जारी किए गए, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते नगर निगम अधिकारियों ने इन दुकानों को अवैध मानते हुए आज कार्रवाई की है.


उन्हें चीज करते हुए उन पर नोटिस चस्पा किया गया है. इस दौरान नगर निगम की ओर से दुकान निर्माण करने वाले व्यक्तियों को समय दिया गया है, जिससे कि वह अपने दस्तावेज पेश कर सके अगर फिर भी वह दस्तावेज पेश नहीं करते हैं तो सभी दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी.


Reporter- Ashok Bhati