26 जनवरी को गोली मार दूंगा...CM योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2565070

26 जनवरी को गोली मार दूंगा...CM योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

UP News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी. आपको बता दे कि फोन की आखिरी लोकेशन अहलादपुर ट्रेस की गई, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी नवाबगंज का निवासी है. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

 CM Yogi Adityanath, Barielly News

UP HIndi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डायल 112 पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. आरोपी ने कहा कि वह 26 जनवरी को लखनऊ आकर मुख्यमंत्री को गोली मार देगा. इस गंभीर मामले में शासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एटीएस को सक्रिय किया. बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे आरोपी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.

धमकी देने के बाद पुलिस अलर्ट
आरोपी ने मंगलवार रात 11 बजे डायल 112 पर कॉल कर मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद पुलिस और एटीएस हरकत में आ गए. फोन की आखिरी लोकेशन अहलादपुर ट्रेस की गई, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी नवाबगंज का निवासी है.

गिरफ्तारी की कार्रवाई
पुलिस ने अनिल कुमार के मोबाइल नंबर की मदद से उसकी पहचान की और बुधवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है. 

पुलिस की जांच और बयान
इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन नशे का आदी होने की आशंका है. धमकी के बाद लोगों में गुस्सा बढ़ने लगा था और सौहार्द बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर शांति व्यवस्था बनाए रखी. 

मामले की पृष्ठभूमि
मंगलवार शाम को आरोपी ने एक पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका दोस्त उसकी बाइक वापस नहीं कर रहा है. इसी दौरान उसने पुलिसकर्मी से बदतमीजी की और फोन काट दिया. बाद में रात को उसने मुख्यमंत्री को धमकी भरी कॉल कर दी. 

आरोपी से पूछताछ जारी
आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने धमकी क्यों दी और इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं. पुलिस ने बताया कि मामले में जल्द ही और जानकारी सामने आएगी. 

इसे भी पढे़: UP News: हार्वर्ड-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के खुलेंगे कैंपस, उत्तर प्रदेश में नया एजुकेशन हब बनाने का रास्ता साफ

 

यूपी में कोटेदार घर से नहीं बांट पाएंगे राशन, घटतौली-मनमानी पर शिकंजा, CCTV निगरानी में मिलेगा अनाज

 

Trending news