Nagaur: राजस्थान के नागौर जिले सहित आस-पास के क्षेत्रों में देर शाम अचानक मौसम में बदलाव के साथ ही बारिश का दौर भी शुरू हो गया और पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हुआ है. जिसके चलते मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ को सक्रिय होने और प्रदेश में मौसमी बदलाव का पूर्वानुमान जताया गया है और बारिश की भी चेतावनी दी थी. जहां दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और देर शाम से ही बारिश का दौर शुरू हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - मांगों का पोस्ट कॉर्डः कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया पोस्ट कॉर्ड दिखाकर प्रदर्शन


ठंडी हवाओं का दौर शुरू होने से नागौर सहित आस-पास के क्षेत्र में शीतलहर शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग ने बताया था कि नागौर सहित जिलेभर में हल्की बूंदाबांदी के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. वहीं मौसम विभाग द्वारा मावठ की बरसात होने की संभावना भी जताई गई थी और देर रात से जिले भर में हो रही बारिश ने सर्दी का असर बढ़ा दिया है. वहीं बारिश होने से किसानों में एक तरफ खुशी है तो दूसरी तरफ मायुसी भी छाई हुई है. बारिश होने से किसानों की पक्की-पकाई फसलों को नुकसान पहुंचने का अंदेशा जताया जा रहा है.


यह भी पढ़ें - Nagaur: मॉडल स्कूल में शिक्षक-अभिभावकों की गूगल मीट पर हुई मीटिंग


साथ ही नागौर जिले में रसोई का जायका बढ़ाने वाली पान मैथी में भी बारिश होने से नुकसान हुआ है. वहीं जो फसलें अभी पक्की नहीं है उनके लिए यह बारिश वरदान साबित होगी. बारिश होने से अब सर्दी का भी असर भी बढ़ेगा और बारिश होने से आमजन की दिनचर्या में भी असर देखा जा रहा है.


Report: Damodar Inaniya