मांगों का पोस्ट कॉर्डः कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया पोस्ट कॉर्ड दिखाकर प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1076662

मांगों का पोस्ट कॉर्डः कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया पोस्ट कॉर्ड दिखाकर प्रदर्शन

नागौर जिला मुख्यालय के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर पोस्ट कॉर्ड अभियान प्रर्दशन किया गया.  इस दौरान नागौर जिला मुख्यालय के समस्त कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शन कर विरोध जताया.

 

हाथों में पोस्ट कॉर्ड लेकर प्रदर्शन करते हुए कोविड स्वास्थ्य सहायक

Nagaur: नागौर जिला मुख्यालय के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर पोस्ट कॉर्ड अभियान प्रर्दशन किया गया.  इस दौरान नागौर जिला मुख्यालय के समस्त कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शन कर कोविड स्वास्थ्य सहायकों को संविदा कैडर में शामिल करने , 7800 से वेतन बढ़ाकर 26500 करने और कोविड स्वास्थ्य सहायक का पदनाम बदलकर नर्स ग्रेड 2nd करने की मांग को लेकर पोस्ट कॉर्ड अभियान प्रर्दशन किया गया. कोविड स्वास्थ्य सहायकों का कहना है कि उनका मानदेय कम होने के कारण उनको बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतना पैसा तो उनके आने-जाने में बसों के किराए में ही खर्च हो जाता है. ऐसे में उनको आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. 

यह भी पढ़ेंः Nagaur: मॉडल स्कूल में शिक्षक-अभिभावकों की गूगल मीट पर हुई मीटिंग
वहीं कोविड स्वास्थ्य सहायकों को संविदा कैडर में भी शामिल किया जाए ताकि उनका समय पर वेतन भुगतान मिल सके. वहीं कोविड स्वास्थ्य सहायक नागौर जिला मुकेश ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी में कोविड स्वास्थ्य सहायक कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं. ऐसे में कोविड स्वास्थ्य सहायकों को दूर गांव ढाणियों से आना पड़ रहा है,  जिसके कारण उनको आर्थिक परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. 

ऐसे में कोविड स्वास्थ्य सहायकों को सरकार संविदा कैंडर में शामिल करते हुए कोविड स्वास्थ्य सहायकों का वेतन 26500 करना चाहिए. वहीं कोविड स्वास्थ्य सहायक नागौर जिला ने बताया कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है, तो उनको मजबूरन जयपुर में बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा.  इस दौरान कोविड स्वास्थ्य सहायक जिला उपाध्यक्ष इंसाफ, रामरतन , दीपक , मंजू, राजलक्ष्मी , केशू , अमिता , पुखराज , अरूण , सहित सभी कोविड स्वास्थ्य सहायक मौजूद रहे.

Report: Damodar Inaniya

Trending news