Nasirabad Vidhan Sabha Chunav Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार है. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत 25 नवंबर को वोटिंग हुई. अजमेर जिले में इस बार 72.89 प्रतिशत मतदान हुआ है. 2023 के विधानसभा चुनाव में नसीराबाद विधानसभा में 77.27 प्रतिशत मतदान हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस से शिव प्रकाश गुर्जर प्रत्याशी


2018 के चुनाव की बात करें तो नसीराबाद सीट पर 78.65 प्रतिशत मतदान हुआ था, तुलनात्मक रूप से इस बार कम मतदान हुआ है. नसीराबाद से इस बार कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में शिव प्रकाश गुर्जर पर विश्वास जताया है. वहीं अगर बीजेपी की बात करें तो रामस्वरूप लांबा पर बीजेपी ने दांव खेला है. वोटर्स की संख्या की बात करें तो इस सीट पर लगभग 185958 वोटर्स हैं.


राजस्थान चुनाव से जुड़ी सभी खबरों के देखें यहां


 



 2018 में बीजेपी से रामस्वरूप लांबा जीते


बता दें कि नसीराबाद विधानसभा सीट पर 2018 में बीजेपी से रामस्वरूप लांबा जीते थे. उन्होंने कांग्रेस के रामनारायण को 16684 मतों से हराया.रामस्वरूप लांबा को 89409 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के रामनारायण को 72725 मत मिले.