Ajmer: अजमेर के नसीराबाद के पास देराठूं गांव में 3 अक्टूबर की रात को 22 वर्षीय पिंटू रावत की बेरहमी से पीट-पीटकर नृशंस हत्या कर देने के सनसनीखेज मामले में मृतक के रिश्तेदार ने सदर पुलिस थाना को नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. इस नामजद मुकदमें के चार में से तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि चौथे आरोपी को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामणों में आक्रोश है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रामणों ने पुलिस थाने का घेराव करके मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया था. लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहने से सर्व समाज में आक्रोश और अधिक फैल गया. जिसके चलते बर्बरता पूर्ण हत्याकांड के नामजद चौथे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 15 अक्टूबर शनिवार को नसीराबाद बंद का आह्वान किया.


शहर के सभी प्रतिष्ठान शांतिपूर्वक बंद रहे बंद के आह्वान में आवश्यक सेवाएं मेडिकल दूध दही आदि की दुकानों को बहाल रखा गया. नसीराबाद बंद के दौरान छोटे बड़े सभी व्यवसायियों में अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखें. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रशासन का भी माकूल इंतजाम देखा गया.


Reporter- Ashok Bhati


ये भी पढ़े..


मुख्य न्यायाधीश आपके क्षेत्र से गुजर रहे हो, तो न्यायिक अधिकारी हाइवे पर खड़े नहीं रहेंगे- सीजे पंकज मिथल


एक परंपरा ऐसी भी! राजस्थान के कई गांवों में इस सुख को पाने के लिए मर्द करते हैं दो शादियां