Beawar: गुरूवार से सावन का शुभ योग शुरू हो चुका है.  श्रावण मास के पहले दिन से ही शहर के सभी शिवालयों में भक्तों  का तांता लगा हुआ है.  पिछले दो वर्षो से कोरोना संक्रमण के कारण मंदिरों में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगी हुई थी. लेकिन इस बार भक्तों में श्रावण मास को लेकर  खासा उत्साह दिखाई दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Photos: महरीन काजी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस बोले- अतहर साहब की किस्मत खुल गई


 श्रावण मास के पहले दिन ही तड़के से ही शिव मंदिरों में भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया. शुभ योग मे शुरू हुए श्रावण मास के दौरान शिव भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक करते हुए बिल्व पत्र, धतूरा आदि चढ़ाकर पूजा-अर्चना की.


 इस दौरान भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का पूजन-अर्चना कर देश से कोरोना सक्रमण का खात्मा करने तथा देश में अमन-चैन की कामनाएं की. पूजा-अर्चना के दौरान शिवालयों में ओम नम: शिवाय तथा भोलनाथे के जयकारों से शिवालय गूंजते रहे.


श्रावण मास के पहले दिन शहर के डिग्गी महादेव मंदिर, महादेवजी की छतरी, सेंदडा रोड, कॉलेज रोड, अजमेर रोड सहित शहर के सभी क्षेत्रों के शिवालयों में भक्तों की आवाजाही बनी रही.


Reporter: Dilip Chouhan


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.