Jaipur petrol Pump Fire: अजमेर रोड पर एक पेट्रोल पंप में भीषण आग लग गई, जिसमें दर्जनों वाहन आग की चपेट में आ गए. घटना के बाद हाईवे पर वाहनों को डायवर्ट किया गया और यातायात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची. आग की वजह से पेट्रोल पंप के आसपास के क्षेत्र में भारी अफरातफरी मच गई और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजमेर रोड पर भांकरोटा इलाके में दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास एक भीषण आग की घटना हुई. यह आग एक सीएनजी से भरे गैस टैंकर में अचानक ब्लास्ट होने से लगी थी, जिसमें आसपास खड़े और चल रहे लगभग 15-20 वाहन भी आग की चपेट में आ गए. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दीं.


आग की घटना के बाद अजमेर रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. पुलिस प्रशासन और फायर बिग्रेड ने तत्काल कार्रवाई की और आग पर काबू पाने के लिए लगभग 20 दमकलें मौके पर दौड़ाईं. आग की भयावहता के कारण इलाके के लोग खौफ में आ गए और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.


आग में कई लोगों के जलने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन उनकी संख्या अभी सामने नहीं आई है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं.


खबर अपडेट की जा रही है....