Ajmer: केंद्र सरकार (Central Government) की नीतियों के खिलाफ आज होने वाली महंगाई हटाओ महारैली (Mahangai Hatao Maharally) में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी जयपुर के लिए रवाना हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजमेर शहर से 180 निजी वाहनों तथा 50 से अधिक बसों की व्यवस्था की गई. इसके अलावा ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी, नसीराबाद, पुष्कर, मसूदा, भिनाय, बिजयनगर, सावर, सरवाड़ सहित अन्य जगहों से भी कांग्रेसी जयपुर गए. 


यह भी पढ़ें- Mahangai Hatao Rally : महंगाई पर केंद्र को घेरने की तैयारी, मेगा रैली में जुटेंगे दिग्गज़


अजमेर जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत मालवीय, जिले के प्रभारी भीष्म शर्मा एवं सह प्रभारी राजीव चौधरी के निर्देशानुसार तैयारियां की गई. शहर और जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों, ब्लॉक से कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता महारैली में शामिल होने के लिए रवाना हुए. अजमेर क्लब चौराहे से कांग्रेस नेता राजकुमार जयपाल के नेतृत्व में भी कांग्रेस पार्षद सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता बसों में बैठकर जयपुर के लिए रवाना हुए. 


यह भी पढ़ें- Mahangai Hatao Rally: महारैली की तैयारियां पूरी, 22 नेताओं को मिला स्टेट गेस्ट का दर्जा


कांग्रेस नेता राजकुमार जयपाल ने बताया कि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आज जयपुर में महंगाई हटाओ महारैली का आयोजन किया गया है. इस रैली को सफल बनाने के लिए उनके नेतृत्व में कई पार्षद और कार्यकर्ता पदाधिकारी रवाना हुए हैं, जिससे कि इस रैली में बड़ी संख्या में पहुंच कर रैली को सफल बनाया जा सके.


रिपोर्टर- अशोक सिंह भाटी