Mahangai Hatao Rally: स्टेडियम में पार्टी के नेताओं, मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के बैठने के लिए तीन अलग-अलग मंच बनाए गये हैं.
Trending Photos
Jaipur: विद्याधर नगर स्टेडियम (Vidyadhar Nagar Stadium) में होने वाली कांग्रेस की महंगाई हटाओ मेगा रैली (Mahangai Hatao Rally) में कांग्रेस के कई दिग्गज शामिल होने वाले हैं.
स्टेडियम में पार्टी के नेताओं, मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के बैठने के लिए तीन अलग-अलग मंच बनाए गये हैं.
रैली में कौन-कौन करेंगे शिरकत ?
-सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी
-भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कमलनाथ और पवन बंसल
-रणदीप सुरजेवाला, पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत
-गौरव वल्लभ, अन्य प्रदेशों के वरिष्ठ नेता और सांसद
-कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष
यह भी पढे़ं- Mahangai Hatao Rally: Congress का महंगाई पर प्रहार, Jaipur में है मंच तैयार
सुबह 11 बजे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) जयपुर पहुंचेंगे, एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए 15 नेताओं की कमेटी बनायी गई है. इन नेताओं को एयरपोर्ट से सभास्थल विद्याधर नगर स्टेडियम तक हेलीकॉप्टर से ले जाया जाएगा.
आतिथ्य की जिम्मेदारी में कौन?
-रूपेश कांत व्यास को आंध्रप्रदेश, अरुणाचल, असम और बिहार के नेताओं के आतिथ्य की जिम्मेदारी.
-पुष्पेंद्र भारद्वाज को छत्तीसगढ़, गोवा और गुजरात की जिम्मेदारी.
-सुनील पारवानी को कर्नाटक और केरल का ज़िम्मा सौंपा गया.
-सुरेश चौधरी को हरियाणा की जिम्मेदारी दी गयी.
-पंकज जैन को मध्यप्रदेश का जिम्मा सौंपा गया.
-भवी मीणा को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सौंपी गई.
कांग्रेस (Congress) ने दावा किया है की इस मेगा रैली भारी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता शिरकत करेंगे, जिनमें बिहार, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, एमपी और महाराष्ट्र से भी पार्टी कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं.
यह भी पढे़ं- महंगाई रैली को लेकर Congress में उत्साह, CM के गृह नगर में युद्ध स्तर पर तैयारियां
कहां से कितने डेलिगेट?
रैली की व्यवस्थाओं को लेकर पार्टी की ओर से 11 कमेटियों का गठन किया गया है. इनमें से कई कमेटियों ने शुक्रवार को सभास्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सभास्थल पर दो बड़े मंच तैयार किए गए हैं.