विशाल धार्मिक कार्यक्रम की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी, लगेगा श्रद्धालुओं का जमावडा
नसीराबाद के पास देराठूं गांव स्थित अतिप्राचीन भाषाहरडी माता के शतचंडी महायज्ञ सहित सात दिवसीय हवन और श्रीमद् भागवत कथा और रासलीला के विशाल धार्मिक कार्यक्रम की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है.
Nasirabad: नसीराबाद के पास देराठूं गांव स्थित अतिप्राचीन भाषाहरडी माता के शतचंडी महायज्ञ सहित सात दिवसीय हवन और श्रीमद् भागवत कथा और रासलीला के विशाल धार्मिक कार्यक्रम की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है. इस धार्मिक कार्यक्रम में धर्मलाभ के लिए विख्यात संत महात्माओं सहित श्रद्धालुओं का जमावडा लगेगा.
देराठूं के सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि गांव में सुख शांति, भाईचारा, उन्नत विकास, उज्जवल भविष्य के लिए विशाल धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह धार्मिक कार्यक्रम 15 से 21 जून तक बनारसीदास महाराज और बालक दास त्यागी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा. यज्ञ आचार्य बनारस के पंडित रजित शास्त्री और मारुति नंदन आश्रम वाराणसी के केदार नारायण शास्त्री होंगे. कथा वाचन वृंदावन के मिथिलेश किशोरी द्वारा की जाएगी और वृंदावन की नंदकिशोर रासलीला मंडली द्वारा रासलीला का आयोजन किया जाएगा.
देराठूं गांव में इस विशाल धार्मिक कार्यक्रम की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है, जिसके लिए अलग-अलग कमेटी का गठन करके जिम्मेदारी सौंपी गई है. हवन मंडप को सजाया संवारा जा रहा है और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए झूले आदि भी लगाए जा रहे हैं. इन धार्मिक कार्यक्रम की व्यवस्था और सफल आयोजन के लिए दिन रात कार्य में जुटे हुए है और प्रतिदिन देर शाम को कार्य की प्रगति रिपोर्ट के लिए समिक्षा बैठक आयोजित की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि नसीराबाद के पास देराठूं गांव के एक छोर पर एक ऊंचे सफेद पत्थर पर भाषाहरडी माता का मंदिर कई सालों पूर्व स्थापित किया गया था. गांव के श्रद्धालुओं ने जानकारी दी कि इस मंदिर पर पाडे की बलि और मदिरा का भोग लगाया जाता था. श्रद्धालु जगदीश चौधरी ने बताया कि भाषाहरडी माता के मंदिर में स्थापित प्रतिमा को काफी चमत्कारी बताया जाता है और इसी के चलते प्रतिवर्ष इस धार्मिक स्थल पर मेला भी भरता है, जिसमें देराठूं सहित निकटवर्ती क्षेत्र के ग्रामीण और श्रद्धालु धर्म लाभ और मनोकामना पूर्ति के लिए पहुंचते हैं.
Reporter: Manveer Singh
यह भी पढ़ें - ससुर ने पति को संपत्ति से किया बेदखल, तो कलयुगी मां कर बैठी कलेजे के टुकड़े की हत्या
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.